उत्तर प्रदेश में बीते कई समय से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, हाल ही में हुए कई हादसों में आतंकी साजिश होने की बात भी कही गयी थी. इसी क्रम में गुरुवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ी आतंकी घटना होने से टल गयी है.
एडीजी का बयान:
- पूरे मामले पर एडीजी रेलवे का बयान आया है. उन्होंने ट्रेन में बम होने की ख़बरों पर अपना बयान दिया है.
- उन्होंने बताया कि बम होने की जानकारी रात 1:30 बजे मिली थी.
- बहुत कम मात्रा में एक्सप्लोसिव था.
- पहली नजर में एक्सप्लोसिव होने की आशंका थी.
- ऐसा लगता है क्रूड किस्म की डिवाइस बनाने की कोशिश थी.
- इस मामले की जाँच कराई जाएगी.
- ये संदिग्ध चीज अपने आप विस्फोटित नहीं हो सकती थी.
- दूसरे राज्यों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है.
अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम(akal takht express):
- उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
- इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अकबरगंज रेलवे स्टेशन में खड़ी एक ट्रेन में बम मिला है.
- यह ट्रेन अकालतख्त एक्सप्रेस है, जो मौजूदा समय में अकबरगंज स्टेशन पर खड़ी रही.
- इसी ट्रेन के एक बाथरूम के कोने में बम रखा मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
- सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में बम होने की पुष्टि की गयी.
- जिसके बाद तत्काल प्रभाव से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था.
AC-B3 कोच में मिला संदिग्ध पदार्थ (akal takht express):
- कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में बम की खबर मिली थी.
- बम ट्रेन के कोच ACB3 में मिलने की ख़बरें थीं.
- जिसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंचा और उसे निष्क्रिय किया गया.
- ट्रेन का नंबर कोलकाता-अमृतसर डाउन 12318 है.
- यह मामला शिवरतनगंज थाने के अकबरगंज रेलवे स्टेशन का है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें