[nextpage title=”lalu prasad” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद अब सभी की नजर आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव पर टिक गयी है। एनडीए जहाँ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहा है तो वहीँ विपक्ष अपनी एकता को मजबूत करने में लगा हुआ है। विपक्ष में सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती (alliance) को लेकर है जिस पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”lalu prasad2″ ]

अखिलेश-माया साथ तो मैच ओवर :

  • बीजेपी के गठबंधन को हराने के लिए विपक्ष ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
  • यूपीए के घटक दलों ने अन्य दलों से भी समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है।
  • सभी को बस सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती को एक मंच पर देखने का इंतजार है।
  • समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच के तनाव से सभी वाकिफ है।
  • आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों के गठबंधन में शामिल होने के आसार बन रहे है।
  • इस गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे डाला है।
  • लालू ने कहा कि अगर माया और अखिलेश का गठबंधन हुआ तो समझो 2019 का मैच खत्म है।
  • हालाँकि लालू पहले ही कह चुके है कि आगामी अगस्त की रैली में दोनों नेता साथ दिखेंगे।
  • लालू ने कहा कि ये दोनों नेता साथ आये, इस बात की भी संभावनाएँ बहुत ज्यादा है।
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि राबर्ट वाड्रा, प्रियंका गाँधी सहित कई अन्य नेता उनके साथ है।
  • बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में काफी पहले से तानातानी बनी हुई है।
  • इसकी शुरुआत तब हुई थी जब मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम बसपा के समर्थन से बने थे।
  • मगर बसपा के समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार गिर गयी थी।
  • इसके बाद जो हुआ, उसे उत्तर प्रदेश के इतिहास में गेस्ट हाउस कांड के नाम से जाना जाता है।
  • बस उसी के बाद से दोनों पार्टियों के बीच ऐसी खाई बनी जो अब तक बंद नहीं हो पायी है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें