उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को पारित कर दिया गया है।
कैबिनेट में 49 प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग समाप्त हो चुकी है।
- जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की।
- कैबिनेट बैठक में 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है।
- बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के सलाहकार और प्रमुख सचिव गृह भी मौजूद रहे थे।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- समाजवादी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कुल 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है।
- जिनमें ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव।
- लेखपालों को स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटने का प्रस्ताव।
- मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना को मंजूरी।
- सैफई में संगीत महाविद्यालय बनाने को मंजूरी।
- हरदोई के संडीला में 400 करोड़ के निवेश से बॉटलिंग प्लांट की स्थापना होगी।
- पान्टून पुलों से पथकर वसूली बंद करने का प्रस्ताव पारित।
- मिट्टी से बने बर्तनों को वैट मुक्त रखने का प्रस्ताव पारित।
- पीलीभीत की कलीनगर और अमरिया नयी तहसील बनेंगी।
- कन्नौज में हरेसन और चंदौली में नवगढ़ नयी तहसील।
- शाहजहांपुर में कला, मैनपुरी में कुरावली नयी तहसील।
- इसके आलावा यूपी भूमि अधिग्रहण मसौदे को मंजूरी।
ये प्रस्ताव भी हैं शामिल:
- बचत निदेशालय के अधिकारी राजपत्रित बनेंगे।
- इटावा-मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर फोरलेन करने का प्रस्ताव।
- ओबरा-सी, अनपरा-डी के लिए बढ़े लागत प्रस्ताव को मंजूरी।
- हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना को मंजूरी।
- कानपुर के फूलबाग बिजली उपकेन्द्र को जमीन।
- लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में राज्य अतिथि गृह को मंजूरी।
- इलाहाबाद में हाईकोर्ट पार्किंग को नजूल की जमीन की मंजूरी।
- गाजीपुर के विकास भवन में ऑडिटोरियम को मंजूरी।
- मल्टीप्लेक्स योजना के मसौदे को मंजूरी।
- राज्य संपत्ति विभाग के बेकार वायुयान बेचने की मंजूरी।
- विमान बेचकर नए वाहन खरीदने को मिली मंजूरी।
यह भी पढ़ें: समाजवादियों की साइकिल वाली एक ही टीम है- सीएम अखिलेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार