[nextpage title=”akhilesh” ]

आज से लखनऊ में शिक्षामित्रों का तीन दिन का धरना शुरू हो चुका है। लाखो की तादात में शिक्षा मित्र अपने परिवार के साथ मांगों को पूरा करवाने के लिए लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना (shikshamitra protest) दे रहे हैं। प्रशासन द्वारा इस मौके को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी है। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव का दर्द छलक उठा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अखिलेश ने किया ट्वीट :

  • बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में स्वच्छ उत्तर प्रदेश की शुरुआत करने गए हुए थे।
  • इस दौरान गोरखपुर अस्पताल में हुई त्रासदी का पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी गोरखपुर का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी।
  • इस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा था कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएँ।
  • राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया था।
  • सीएम योगी ने कहा था कि दिल्ली के युवराज गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएँ।
  • आज अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में लाखों शिक्षामित्र परिवार के भरण पोषण के लिए आये हैं।
  • उन्होंने कहा कि सभी शिक्षामित्र अपने आत्मसम्मान को बचाने आये हैं, पिकनिक मनाने नहीं।
  • आपको बता दें कि आज से लखनऊ में शिक्षामित्रों का विशाल धरना शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें, सरकार शिक्षामित्रों के साथ: उप मुख्यमंत्री!

  • राजधानी में करीब 50 हजार शिक्षामित्रों ने को लक्ष्मण मेला मैदान ने शक्ति प्रदर्शन किया।
  • हजारों की संख्या में आये शिक्षामित्रों ने राजधानी की रफ़्तार बिलकुल रोक दी।
  • हजरतगंज जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता रहा।
  • लोग जल्दबाजी के चक्कर में शॉर्टकट अपनाने के चक्कर में विपरीत दिशा में जाते दिखे।
  • इसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था और चरमरा गई।
  • अखिलेश यादव ने भी शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर एक ट्वीट किया है।
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीड़ा उन्ही को होती है जिनकी रोटी छिनती है।

ये भी पढ़ें, सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने किया ‘ट्वीट’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें