पटना में ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली शुरू हो गई है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ने मंच साझा किया. बता दें कि यह रैली बीजेपी के खिलाफ की जा रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं.
मंच पर लालू के गले मिले अखिलेश यादव:
अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल होने पटना पहुंचे.
गाँधी मैदान में हो रही रैली में मंच पर अखिलेश यादव पहुंचे.
गर्मजोशी से लालू यादव ने उनका स्वागत किया.
भाजपा के खिलाफ हल्ला-बोल:
- बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद राजद ने भाजपा के खिलाफ पटना में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली कर रहा है.
- इसे सफल बनाने में राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
- इस रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिली.
- ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में मंच पर लालू प्रसाद यादव और शरद यादव एक हुए.
- दोनों नेताओं ने गले लग कर एक-दूसरे का अभिवादन किया.
- जेडीयू ने कहा था कि अगर शरद यादव रैली में जाएंगे तो उन्हें पार्टी से अलग समझा जाएगा.
- इस बीच जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बयान दिया कि शाम तक शरद यादव की छुट्टी हो जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें