केन्द्र सरकार द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से 1000 व 500 के नोट नोट बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। केन्द्र के इस फैसले को काले धन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। इस बीच सीएम अखिलेश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में यह फैसला किया है।

  • सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले में लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा कर सकती थी।
  • अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव को देखते हुए जल्दबाजी में फैसला किया है।
  • जनता को इस फैसले से जो परेशानी हो रही है उस पर विचार नहीं किया गया।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग भी काले धन के खिलाफ हैं।
  • उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन, कालाधन और भष्ट्राचर देश की सबसे बड़ी समस्या है।

महागठबंधन पर नरमः

  • इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व महागठबंध की सपा की कोशिशों पर बड़ा बयान दिया।
  • अखिलेश यादव ने कांग्रेस रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तारीफ की।
  • उन्होंने कहा कि मेरी पीके से मुलाकात हुई, उनसे काफी अच्छी बात हुुई।
  • अखिलेश ने कही कि नेताजी दिल्ली में अन्य नेताओं से बात कर रहें हैं।
  • नेताजी अनुभवी हैं, वह जो भी फैसला लेंगे अच्छा ही होगा।

गांवों में लगें विशेष काउंटरः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के केंद्र के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया बताया।
  • सीएम ने बाद गांवों में विशेष काउंटर लगाने की मांग जरूर की है।
  • सीएम ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार को गांवों व जिला केंद्रों पर विशेष बैंकिंग काउंटर स्थापित करने चाहिए।
  • इस फैसले से आम जनता, ग्रामीणों व किसानों को परेशानी से बचाने के लिए अलग से काउंटर लगाने चाहिए।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें