[nextpage title=”news” ]

आखिरकार एक लम्बे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है. मंगलवार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया. लेकिन आज पहले ही दिन मेट्रो में तकनीकी खराबी आने की वजह से पैसेंजर्स परेशान होते रहे. वहीँ पूर्व CM अखिलेश यादव (akhilesh yadav statements lucknow metro) ने मेट्रो की बदहाली की तस्वीर पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जनता की मेट्रो पहले ही दिन ख़राब (akhilesh yadav statements lucknow metro):

  • पहले ही दिन मेट्रो की सेवा तकनीकी कारणों से बाधित भी हुई.
  • मेट्रो के पहले दिन ही तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा.
  • कृष्णानगर और ट्रांसपोर्टनगर पर ट्रेन 30 मिनट तक नहीं आयी.
  • आलमबाग और मवैया के बीच ट्रेन रुकी रही.
  • 40 मिनट की देरी के कारण यात्री परेशान थे.
  • आलमबाग और मवैया के बीच ट्रेन रुकी रही.
  • यात्रियों को मेट्रो के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया.
  • इस दौरान दोनों तरफ से मेट्रो सेवा बाधित रही.
  • करीब 40 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही.
  • इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती दिनों में थोड़ी दिक्कतें आएँगी.

ये भी पढ़ें, यूपी की राजनीति का दिग्गज नेता सपा में होगा शामिल

क्या कहा अखिलेश ने:

  • अखिलेश ने कहा (akhilesh yadav statements lucknow metro) लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी.
  • भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया.
  • फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!

ये भी पढ़ें, सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते बंद किया गया टीपीनगर मेट्रो स्टेशन

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें