डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का (AKTU third campus) तीसरा कैंपस बाराबंकी में बनेगा। अभी इसके दो कैंपस हैं जिसमें एक लखनऊ के जानकीपुरम में और दूसरा नोएडा में है। बाराबंकी के दो गांव में कुल 66 एकड़ की जमीन पर तीसरे कैंपस के साथ-साथ कौशल विकास केंद्र और स्टार्टअप सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
- अक्टूबर में इस जमीन पर निर्माण शुरू किया जाएगा।
- इसके लिए बाराबंकी के डीएम के साथ एकेटीयू के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हो चुकी है और इसमें कब्जा लेकर बाउंड्रीवॉल बनवाने का काम शुरू करने की सहमति बन चुकी है।
गोमती रिवर फ्रंट के तटों की सुंदरता पर लगा सीबीआई जांच का ग्रहण
एकेटीयू को और विस्तार देने में जुटे कुलपति
- कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एकेटीयू को और विस्तार देने में जुटे हुए हैं।
- पहले सीतापुर रोड पर स्थित आइईटी में चल रहे एकेटीयू को अपने जानकीपुरम में स्थित नए भवन में शिफ्ट करवाने का काम शुरू किया और अब वह बाराबंकी में तीसरा कैंपस तैयार करने में जुट गए हैं।
- एकेटीयू को वर्ष 2001 में सरकार की ओर से बाराबंकी के बस्ती गांव में 32 एकड़ और महुआ मऊ गांव में 34 एकड़ की जमीन दी गई थी।
- इस तरह कुल 66 एकड़ की जमीन दो गांव में दी गई थी।
- उस समय एकेटीयू के पास लखनऊ में अपना भवन नहीं था और यह आइईटी में चल रहा था।
- इसका शिलान्यास भी 25 मई 2001 को करवाया गया, लेकिन फिर जानकीपुरम में जमीन खरीदकर यहां पर कैंपस बनाने का निर्णय ले लिया गया।
- ऐसे में पिछले 16 वर्षो से यह जमीन ऐसे ही पड़ी हुई है।
- तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब प्रस्ताव तैयार किया गया है कि एकेटीयू का तीसरा कैंपस स्थापित कर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाए।
अक्टूबर से शुरू हो सकता है निर्माण कार्य
- एकेटीयू यहां पर स्थापित किए जाने वाले कौशल विकास केंद्र व स्टार्टअप सेंटर में इंडस्ट्री की मदद से नव प्रयोग को बढ़ावा देगा।
- विद्यार्थी जाब सीकर बनने की बजाए जॉब क्रिएटर बने इस पर जोर दिया जा रहा है।
- फिलहाल अक्टूबर से यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- फिलहाल इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा।
- यहां पर भव्य कौशल विकास केंद्र और स्टार्टअप के साथ-साथ कई और इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे।
- इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में पीजी व रिसर्च के कोर्स यहां पर शुरू किए जाएंगे।
- विद्यार्थियों को बेहतर (AKTU third campus) शिक्षा यूपी में ही रहकर मिल सके इसके लिए यहां पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें