अलीगढ़ के डीएम राजमणि यादव ने जिले के एसपी, सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेंत 54 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। अलीगढ़ के लोगों की शिकायतों का निस्तारण न करने के कारण सभी अधिकारियों का वेतन रोका गया है। अलीगढ़ डीएम ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने के चलते यह फरमान जारी किया है।

  • डीएम के इस फरमान के बाद जिले के सभी अधिकारी स्तब्ध बताए जा रहे हैं।
  • अधिकारी अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर रहें हैं।
  • एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में त्यौहारों का सीजन चल रहा था।
  • त्यौहारों के समय कोई समस्या न हो अधिकारी इस कार्य में व्यस्त थे।
  • जिसके चलते जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में देरी हुई है।

समस्या सॉल्व करने पर मिलेगा वेतनः

  • वहीं, डीएम राजमणि की नाराजगी इस बात से है कि कई बार मीटिंग में इस संबंध में निर्देश दिये गये।
  • उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही।
  • लगातार सचेत करने के बाद भी अधिकारी सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं।
  • जिसके बाद अब उनके वेतन को रोकने का आदेश जारी किया गया है।
  • डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक समस्या पूरी तरह से सॉल्व नहीं हो जाती, संबंधित अधिकारियों का वेतन नहीं दिया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें