यूपी के अलीगढ़ जिले में एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ने गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान पीएसी जवान (PAC jawan) को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान दोनों के बीच हुई भिड़ंत में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने युवक को लूटा!

  • जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लेकर गई।
  • थाने में समझौता हो ही रहा था तभी तमतमाए पीएसी जवान ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से बदला लेने के लिए उनकी नाक पर घूसा मार दिया।
  • इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई।
  • फिलहल सेवानिवृत आईएएस अधिकारी की हालत बिगड़ी हुई है।
  • उन्हें दीन दयाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

रेलवे स्टेशन के बाहर खून से लथपथ मिली युवती!

निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सेवानिवृत आईएएस

  • बताया जा रहा है कि पीएसी गेट के करीब स्थित एटीएम से रिटायर्ड आईएएस तुलसी गौड़ अपनी कार से रुपये निकालने आये थे।
  • गाड़ी को पीएसी के गेट के पास खड़ी करने को लेकर पीएसी के संतरी (गेट कीपर) ने ऐतराज जताया।
  • जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।
  • नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
  • पीएसी कर्मी ने रिटायर्ड आईएएस के साथ हाथापाई कर दी।
  • हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पहले रिटायर्ड आईएएस ने पीएसी कर्मी को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।
  • इसके बाद रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीटी की गई।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में ले आये।
  • थाने की पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करा रही थी।
  • लेकिन तभी पीएसी कर्मी ने थाने में ही रिटायर्ड आईएएस कर्मी पर घूंसा जड़ दिया।
  • इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई और उनकी हालत बिगड़ गई।
  • उन्हें दीन दयाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • डॉक्टर के अनुसार रिटायर्ड आईएएस की नाक की हड्डी में फैक्चर हो गया है।
  • इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
  • तुलसी गौड़ 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रहे हैं।
  • अलीगढ़ में भी जिलाधिकारी रह चुके है।
  • इस बार विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके हैं।
  • अस्पताल में उन्हें देखने के लिए डीएम, एसएसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे।
  • अब देखना यह है कि पीएसीकर्मी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
  • पीएसी कर्मी (PAC jawan) ने थाना क्वार्सी में थप्पड़ मारने को लेकर रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ तहरीर दी है।

https://youtu.be/WAIWlCIP8zA

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें