प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश के कोने कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में आज निकाली गई बीजेपी की तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इस तिरंगा यात्रा में बाइक पर सवार ज़्यादातर भाजपाई बिना हेलमेट के ही फर्राटे भरते नजर आयें।
- जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख दिया।
- इतना ही नहीं यात्रा में एक-एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार नजर आए।
- वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर दौड़ती बाइक पर खड़े होकर करतब भी दिखाए।
- यात्रा में बाइक पर सवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और स्थानीय सांसद श्यामाचरण गुप्त भी बिना हेलमेट में ही नजर आए।
- साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझा।
- कई युवा कार्यकर्ता तो ऐसी बुलेट बाइक लेकर पहुंचे थे, जिनमें तेज आवाज साइलैंसर लगे थे।
कश्मीरी युवाओं के हाथ में पेन और कम्प्यूटर हो, बारूद नहीं- राजनाथ
- यात्रा में शामिल भाजपाइयों ने बेवजह तेज हॉर्न बजाकर सड़क से गुजर रहे तमाम राहगीरों को भी परेशान किया।
- कई बार टोकने के बावजूद कार्यकर्ता जब हुल्लड़ करने से बाज नहीं आए तो मंत्री और दूसरे बड़े नेता बीच रास्ते से बाइकों से उतरकर वापस हो लिए।
15 से 22 अगस्त तक निकाली जा रही यात्राः
- पीएम मोदी के निर्देश पर बीजेपी इन दिनों देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है।
- देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के नाम पर 15 से 22 अगस्त तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं।
- इसके तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की कर्मभूमि इलाहाबाद में भी आज तिरंगा यात्रा निकाली गई।
- इसमें शामिल लोग भी उत्साह में डूबे नजर आए, लेकिन इन्होंने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।
वीडियो: भारतीय सेना ने बुरहान बानी के गाँव में पाकिस्तान का झंडा हटाकर फहराया ‘तिरंगा’
- एक-आध को छोड़कर तिरंगा यात्रा में शामिल बाइक पर सवार सभी भाजपाई बिना हेलमेट के ही नजर आए।
- कार्यकर्ताओं के साथ ही मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद ने भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।
- ये लोग बिना हेलमेट के ही बाइक पर पीछे बैठकर और उस पर खड़े होकर नारे लगाते नजर आए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें