उत्तर प्रदेश की मौजूदा समाजवादी सरकार ने आज राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की बैठक ली, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की।
इलाहाबाद को मिली मेट्रो रेल की सौगात:
- सूबे की समाजवादी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक योजनायें को मंजूरी देना चाहती है।
- जिसके लिए आज राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गयी है।
- कैबिनेट की बैठक में सूबे के इलाहाबाद के लिए मेट्रो रेल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।
- इसके अलावा कैबिनेट बैठक में इलाहाबाद मेट्रो के डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गयी है।
कई बड़े शहरों में हो रहा है मेट्रो का काम:
- समाजवादी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज इलाहाबाद में मेट्रो को मंजूरी मिल गयी है।
- समाजवादी सरकार में सूबे के अन्दर मेट्रो योजना का विकास अपने चरम पर है।
- साल 2012 में विधानसभा चुनाव के बाद सपा सरकार ने पहले लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन योजना की शुरुआत की।
- जिसके पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है।
- वहीँ सूबे के वाराणसी और कानपुर शहर में मेट्रो रेल चलाने की योजना के लिए विस्तृत योजना बना ली गयी है।
- जिसका काम जल्द ही शुरू किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री अखिलेश के मुताबिक, यूपी में एक साथ 4 बड़े शहरों में मेट्रो का काम हो रहा है।
- वहीँ गाजियाबाद और नोएडा मेट्रो को पहले ही दिल्ली मेट्रो से जोड़ा जा चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें