इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर वोटर्स में ख़ासा उत्साह है, शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम.
वोटिंग के लिए कुल 49 पोलिंग बूथ-
- वोटिंग के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस में कुल 49 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
- इस काम में सात सौ से ज्यादा स्टाफ की ड्यूटी लगी हुई है.
- पोलिंग बूथ के बाहर उम्मीदवार और उनके छात्र संगठन हाथ जोड़कर वोटरों से खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं.
- यूनिवर्सिटी के साथ ही आज इससे जुड़े तीन डिग्री कॉलेजों में वोटिंग हो रही है.
- इनमे सीएमपी डिग्री कालेज, इलाहाबाद डिग्री कालेज और ईश्वर शरण डिग्री कालेज शामिल है.
यह भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पुत्र की मौत, घर में मच गया कोहराम
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 79 उम्मीदवार और 81 हज़ार वोटर्स-
- अध्यक्ष पद पर एबीवीपी, समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई में त्रिकोणीय मुकाबला है.
- कुछ पदों पर आइसा भी मजबूती से मैदान में हैं.
- यूनिवर्सिटी में करीब इक्कीस हज़ार वोटर्स 79 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं.
- डिग्री कॉलेजों को मिलाकर वोटरों की कुल संख्या अड़तीस हजार से ज़्यादा है.
- दोपहर बारह बजे तक चालीस फीसदी से ज़्यादा वोटिंग हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना में बेटियों की तरक्की के लिए रेखा ने भी की मदद
सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
- छात्रसंघ चुनाव के लिए आज सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच वोट डाले जा रहे हैं.
- यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े तीन डिग्री कालेजों में वोटिंग के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.
- कैंपस को छावनी में तब्दील कर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है.
- छिटपुट झड़प को छोड़कर मतदान फिलहाल शांतिपूर्वक चल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें