[nextpage title=”news” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. सत्ता से बाहर होते ही सपा के कई नेता लगातार पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल होते जा रहे हैं. बीते दिनों भी सपा के 5 एमएलसी ने इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली थी. वहीँ अब सपा से निकाले गए सबसे वरिष्ठ नेता अमर सिंह (amar singh statements) ने भी BJP में शामिल होने के संकेत दे दिए हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने क्या बोले अमर सिंह (amar singh statements):

  • बीते दिनों सपा के कई नेता लगातार पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल होते जा रहे हैं.
  • वहीँ पूर्व सपा नेता अमर सिंह (amar singh statements) को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही पार्टी से निकाल दिया गया था.
  • उसके बाद से ही अखिलेश यादव और पूर्व सपा नेता अमर सिंह के बीच तनातनी काफी दिनों से जारी है.
  • वहीँ अब अमर सिंह ने अपने बयान से BJP में शामिल में होने के संकेत दिए हैं.
  • वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होने की किसी पेशकश से इंकार नहीं करेंगे.
  • लेकिन उन्होंने भाजपा से जुड़ने के लिए कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया है.
  • आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह एक फिल्म के विशेष शो में शामिल हुए थे.
  • इस दौरान अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा बहुत बड़ा दल है.
  • कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यदि मुझे अवसर मिलेगा तो मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा लेकिन मुझे यह अवसर दे कौन रहा है.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यदि मोदी में कोई बुराई दिखाई देगी तो वह उनकी आलोचना भी करेंगे.
  • लेकिन इस तथ्य को कौन नकार सकता है कि प्रधानमंत्री की मां और उनके नजदीकी रिश्तेदार आज भी आम नागरिकों की तरह जीवन-यापन करते हैं.
  • मोदी जी का परिवार सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं.
  • साथ ही अमर सिंह ने मोदी सरकार के विपक्षी दलों पर हमला भी बोला है.
  • उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल विरोध के नाम पर विरोध की राजनीति की जा रही है.

ये भी पढ़ें, तो क्या सपा से बाहर हो चुके है मुलायम सिंह यादव!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें