पिछली 19 जुलाई को हमने अमेठी जिले में हो रहे बालश्रम की तस्वीरों के साथ एक खबर ‘स्याह तस्वीर पेश कर रहा बाल मजदूरी का ये वीडियो!’ नामक शीर्षक से प्रकाशित किया था। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी (amethi DM) ने जिले के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने बालश्रम करवाने वालों पर जमकर नकेल कसी है। बता दें कि uttarpradesh.org लगातार अपनी खबरों से आम जनता के हक की आवाज बुलंद करता रहा है। हम लगातार कुछ अलग और जनता से जुड़ी समस्याओं को भी लगातार उठाते हैं।
खनन माफिया ने भाजपा विधायक पर दागी गोलियां!
मजदूरी कर रहे 6 बच्चों को कराया गया मुक्त
- दरअसल, 19 जुलाई को हमने उक्त शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
- जिसे अमेठी जिलाधिकारी योगेश कुमार ने संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
- असर यह हुआ कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने मय पुलिसबल जगदीशपुर औधोगिक क्षेत्र के रोड नम्बर 4 में स्थित विक्रम प्लाईवुड फैक्ट्री में जाकर मजदूरी कर रहे 6 बच्चों को मुक्त कराया।
- श्रम विभाग की टीम ने जगदीशपुर के विक्रम प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में छह नाबालिग कार्य करते मिले।
नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने विधायक से की अभद्रता!
- नाबालिगो के परिजनों को सूचना देने के साथ ही उन्हें बाल सुधारगृह भेजने की कवायद शुरु कर दी गई।
- साथ ही विक्रम प्लाईवुड के संचालक को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में जवाब मांगा गया है।
- जवाब से संतुष्ट न होने पर प्रति नाबालिग 50000 की रिकवरी के साथ केस दर्ज करवाने का भी आदेश दे दिया गया है।
- ये नाबालिग बिहार राज्य और यूपी के सीतापुर से हैं जिसकी पुष्टि सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशुतोष मिश्र ने की है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार की फावड़े से काटकर हत्या!
ढाबों, दुकानों पर बच्चों से कराया जा रहा बालश्रम
- मामला चाहे जो भी हो लेकिन आपको होटलों, ढाबों, दुकानों, घरों, गैराजों, फैक्ट्रियों कारखानों में गरीबों के बच्चे अपने बचपन को खाक में मिलाते दिख जायेंगे विडम्बना इस बात कि भी है कि इस कथित सभ्य और बड़े कहलाने वाले समाज के लोग भी बच्चों का शोषण करने में पीछे नहीं हैं।
- आज कारखानों फैक्टियों, ढाबों, एवं ऐसे ही कार्यस्थलों पर बच्चों का नियोजन इसलिए भी किया जाता जा रहा है।
वीडियो: माफिया कहलाने के शौक से खान बना ‘डॉन’!
- क्योंकि उनका शोषण बड़ी आसानी और सरलता से किया जा सकता है।
- मासूम बच्चों का जीवन केवल बालश्रम तक ही सीमित नहीं बल्कि बच्चों की तस्करी और लड़कियों के साथ भेदभाव आज भी देश में (amethi DM) एक विकट समस्या के रूप में हमारे सामने है।
नायाब सूबेदार के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया!
https://youtu.be/MeHWRNt6SPs