सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अमूल डेयरी (amul dairy audit का निरीक्षण किया था. लेकिन सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने डेयरी के नजदीक के दुकानदारों के साथ बदसलूकी की.
दुकानदारों को दी गालियां और तोड़ डाले छप्पर:
- सीएम योगी के अमूल डेयरी दौरे पर गरीब दुकानदारों पर कहर टुट पड़ा.
- गँजरिया फार्म के पास दर्जनों होटल-दुकानें हैं.
- सीएम योगी के आने से पहले पुलिस ने की इनको तहस-नहस कर दिया.
- पीड़ित दुकानदारों ने अपना दर्द बयां किया है.
- उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद एसओ ने खूब गालियां दी.
- इसके बाद एसओ ने छप्पर फुंकवा दिए.
- गरीबों की सरकार ने गरीबों पर ही कहर बरपा दिया.
- इन दुकानदारों को हजारों रूपये का नुकसान हो गया है.
- दुकानदार नाराज हैं और उन्होंने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
- दुकानदारों का आरोप है कि हप्ता वसूली करने आये सिपाही।
- चौकी क्षेत्र के सिपाहियों पर 500 रूपये महीना दुकानदारों से लेने आरोप भी लगाया है.
- दुकानदारों का कहना है कि करीब 50 दुकानें गिराई गई हैं.
लखनऊ: सीएम @myogiadityanath के अमूल डेरी दौरे से पहले गरीब दुकानदारों पर टूटा @lucknowpolice का कहर, SO ने दी गालियां और फुंकवा दिए छप्पर pic.twitter.com/DJKaBCPI7P
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 17, 2017
दो घंटे का टाइम दिया और आधे घंटे में ही तोड़ दीं दुकानें:
- पीड़ितों ने बताया कि सीएम के आने की सूचना पर पुलिस ने सुबह कहा था कि दो घंटे में सारी दुकानें हटा लो.
- इसके बाद से सभी दुकानदारों ने अपना-अपना सामान हटाना शुरू कर दिया.
- सभी अपना सामान ले ही जा रहे थे कि पुलिस ने आधे घंटे के भीतर दुकानों पर जेसीबी चलवा दी.
- इससे गरीबों की कमाई का जरिया छिन गया.
जिन दुकानों को पुलिस ने तोड़ा है उनमें अमित यादव, प्रमोद, सतीश यादव, राजू, भंडारी सहित कई लोग शामिल हैं।.इन सभी ने सीएम योगी से मुआवजा देने की मांग की है.
CM योगी ने चखा अमूल प्रोडक्ट्स का स्वाद:
- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अमूल डेरी प्लांट के निरीक्षण के लिए चक गजरिया पहुंचे थे.
- जहाँ उन्होंने अमूल डेरी का निरीक्षण किया।
- निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमूल डेरी के प्रोडक्ट्स का स्वाद भी चखा.
- अमूल डेयरी अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पैनी नजर रखे हुए हैं.
गुलबर्ग सोसाइटी कांड में 11 को आजीवन कारावास, 12 को सात साल कैद की सजा
राज्यसभा में उठा बुलंदशहर गैंगरेप का मामला, निशाने पर सरकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें