गाजियाबाद नोएडा इलाके में आवास आवंटन गंभीर समस्या बन गया है। सालों से मोटी रकम दे चुके लोगों को आवास नहीं मिला है। 19 हजार करोड़ का मामला सामने आने के बाद निवेशकों ने हंगामा किया था। इसी क्रम में मामला सामने आया है कि, आम्रपाली निदेशक अनिल शर्मा(anil sharma tricked) ने क्रिकेटर मो० कैफ को भी नहीं बख्शा है।
आम्रपाली बिल्डर्स ने मो० कैफ को लगाया 2 करोड़ का चूना(anil sharma tricked):
- सूबे के आम्रपाली बिल्डर्स अब तक हजारों निवेशकों को चूना लगा चुके हैं।
- वहीँ इसी बीच खबर मिली है कि, आम्रपाली बिल्डर्स ने क्रिकेटर मो० कैफ को भी नहीं बख्शा है।
- डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यूपी के स्टार क्रिकेटर मो० कैफ को कुल 2 करोड़ रूपये का चूना लगाया है।
- दरअसल आम्रपाली बिल्डर्स ने मो० कैफ को इश्योर्ड रिटर्न के तहत 3 फ्लैट बेचे थे।
दो करोड़ का चेक भी हुआ बाउंस(anil sharma tricked):
- आम्रपाली बिल्डर्स ने क्रिकेटर मो० कैफ को भी अपने हजार निवेशकों की तर्ज धोखा दिया है।
- जिसके तहत अनिल शर्मा की कंपनी ने मो० कैफ को 2 करोड़ का चूना लगाया है।
- इश्योर्ड रिटर्न के तहत बुक किये गए 3 फ्लैट में से एक भी कैफ को नहीं दिया गया है।
- इसके साथ ही दो करोड़ का वापसी का जो चेक आम्रपाली की ओर से दिया गया था वह भी बाउंस हो गया था।
- जिसके बाद मो० कैफ ने एसएसपी को लिखित में शिकायत में दी है।
- मो० कैफ ने यह शिकायत सेक्टर 39 पुलिस थाने में दी।
- शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: आम्रपाली बिल्डर के अनिल शर्मा के खिलाफ 13 FIR दर्ज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें