आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महराज (Chhatrapati Shahuji Maharaj) की जयन्ती जी0पी0ओ0 पार्क स्थित गांधी प्रतिमा, लखनऊ में अपना दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से मनाई।
डॉक्टर ने क्लीनिक में महिला मरीज से की अश्लील हरकत!
केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही धोखा
- केन्द्रीय कार्यालय सचिव राम सनेही पटेल ने कहा कि कृशि प्रधान देश में किसानों की दुर्दशा समाज के वंचितों को मुख्य धारा से विमुख करने, सामाजिक न्याय का गला घोटनें में प्रदेश तथा केन्द्र सरकार दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं।
- उन्होंने कहा कि देश की आजादी के पूर्व कुर्मी महाराजा ने 26 जुलाई 1902 को समाज के उपेक्षित वर्ग को मुख्य धारा में लाने के लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया था।
- परन्तु आजादी के बाद जिन लोगों के हाथों में इस देश की बागडोर आई।
वीडियो: बच्चों ने मार्च पास्ट करके दी शहीदों को श्रद्धांजलि!
- उन्होंने ईमादारी एवं जिम्मेदारी से काम ना करके समाज के साथ धोखा किया है।
- आज इन धोखेबाजों से अपना दल के युवा कार्यकर्ता अपने छोटे-छोटे साधनों के माध्यम से समाज में शाहूजी महाराज के द्वारा प्रदान किये गये आरक्षण को बचाने के लिए देश/प्रदेश की सरकारों की आरक्षण विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए निकल पड़े हैं।
- इस अवसर पर अनिल पाल, मोहम्मद नजीर, सुशील पटेल, मिश्रीलाल पटेल, सर्वेश पटेल, डॉ. मुशीर अहमद, ओमशंकर पटेल, गुलशन बानो, अमित शर्मा, पंकज प्रजापति, रियाजुद्दीन सलमानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
शादी करूंगी तो पूर्व मंत्री के बेटे से…
यह हैं संगठन की मांगे
- 1. छत्रपति शाहूजी महाराज (Chhatrapati Shahuji Maharaj) के सम्मान में 26 जुलाई को ‘आरक्षण दिवस’ घोषित किया जाय।
- 2. छत्रपति शााहूजी महाराज के नाम पर बने जिले, मण्डल को बहाल किया जाय। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व की भांति छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ घोषित किया जाय।
- 3. देश में संचालित शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन दर्शन को शामिल किया जाय।
- 4. मण्डल आयोग की रिपोर्ट उच्च शिक्षण संस्थाओं सहित सरकारी/अर्द्धसरकारी सभी क्षेत्रों में पूर्णतया लागू किया जाय।
कारगिल युद्धवीरों को ‘पुष्पचक्र’ अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि!
- 5. न्याय पालिका में जजों एवं सरकारी वकीलों की बैगलाग के जरिए नियुक्ति करते हुए आरक्षण का कोटा पूरा किया जाय।
- 6. किसानों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किया जाय।
- 7. अपना दल संस्थापक डॉ0 सोनेलाल पटेल एवं उनके समर्थकों पर 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद के पी0डी0 टण्डन पार्क में हुए कातिलाना हमले तथा 17 अक्टूबर 2009 को हुई उनकी मृत्यु की सीबीआई से जांच करायी जाय।
रक्तदान कर दी गई कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि!
- 8. रायबरेली (उ0प्र0) के हलोर में बीएससी छात्र सुमित पटेल के हत्याकाण्ड की तथा आप्टा काण्ड में घायल अमृतलाल प्रजापति की उपचार दौरान मृत्यु हुई। इसकी सीबीआई से जांच कराते हुए 50-50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को उपलब्ध कराई जाय।
- 9. अपना दल विधि मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बांकेलाल पटेल प्रतापगढ़ के पुत्र सूरज पटेल की निर्मम हत्याकांड की CBI से जांच कराई जाय।
- 10. एक देश एक टैक्स (जीएसटी) की तर्ज पर देश में एक जैसा न्याय, एक जैसी शिक्षा, एक जैसी सुरक्षा तथा नौकरियों में आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया जाय।
महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!
…लेकिन कर बैठे भूल
- इसे अपना दल की जानबूझ कर भूल ही कहेंगे क्योंकि राज्यपाल राम नाईक ने पिछले साल ही मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव को पत्र लिख कर कहा था कि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती की प्रामाणिक तिथि 26 जून 1874 है।
- इसलिए शाहूजी महाराज (Chhatrapati Shahuji Maharaj) की जयंती 26 जून को होनी चाहिए।
- राज्यपाल ने राज्य सरकार से कहा था कि अपने अभिलेखों में छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्म तिथि सही कर लें, जिससे भविष्य में उनके जन्मतिथि से संबंधित कार्यक्रम 26 जून को ही आयोजित हों।
- गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने 2005 में इतिहास विशेषज्ञों, साहित्यकारों की एक समिति गठित की थी।
- समिति ने उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार 15 जून 2006 को यह निष्कर्ष निकाला कि छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्मतिथि 26 जून 1874 ही है।
- इसी आधार पर महाराष्ट्र सरकार छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती 26 जून को ही मना रही है।
- लेकिन (Chhatrapati Shahuji Maharaj) यह जानकर भी अपना दल ने उनकी जयंती को आज मनाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.