राहुल, सोनिया और मोदी के बाद अब प्रतापगढ़ से सांसद कुंवर हरिवंश सिंह लापता (MP Kunwar Harivansh Singh missing) हो गए हैं। उनका मजाक भरा पोस्टर सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। अपना दल के प्रतापगढ़ सांसद के पट्टी इलाके में पोस्टर की हर ओर चर्चा हो रही है।
अब पीएम मोदी के लापता होने का पोस्टर वॉयरल
- लोगों का कहना है कि हमेशा जनता से दूर बम्बईया सांसद रहते हैं।
- जनता ने निराश होकर पोस्टर में लिखवाया है कि सांसद का पता बताने वाले को एक किलो अदरक इनाम में दिया जायेगा।
https://twitter.com/BJPLucknowBJP/status/900043235585699840
लखनऊ चिड़ियाघर के अंदर नहीं जा सकेंगे वाहन
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में लगातार दिग्गज नेताओं के (MP Kunwar Harivansh Singh missing) पोस्टर वॉयरल होने का मामला प्रकाश में आ रहा है। अभी पिछले दिनों अमेठी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लापता होने का पोस्टर वॉयरल हुआ था।
प्लाट में हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप
- इसके बाद रायबरेली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के गायब होने का पोस्टर वॉयरल हुआ। यह मामला लोग भूल भी नहीं पाये थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में पोस्टर सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
- यह पोस्टर किसने लगाया है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला, गाड़ी फूंकी
- जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए…
- दीवार पर चस्पा किये गए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है।
- इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘लापता वाराणसी सांसद’।
- साइड में लिखा है जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।
वीडियो: मुजफ्फरनगर में एडमिशन के लिए छात्र ने कॉलेज की छत से लगाई छलांग
- नीचे लिखा है कि 2017 मार्च माह की 4, 5, 6 तारीख को जनता के बीच आप ने पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जिताने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी को अंतिम बार देखा गया।
- उसके बाद से अब तक लापता हैं।
- इसका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज करने पर काशीवासी मजबूर होंगे।
- निवेदक: लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी।
मुख्यमंत्री सहित कई के खिलाफ इरादतन हत्या की तहरीर
रायबरेली से सोनिया गांधी लापता
- 15 अगस्त 2017 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर रायबरेली के गोरा बाजार, पीएसी, राजकीय कॉलोनी और महानंदपुर में चस्पा मिले थे।
- ये पोस्टर उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हैं और राजनीति गरमा गई।
6 सप्ताह में BRD हादसे पर जवाब दे सरकार: हाई कोर्ट
अमेठी से राहुल गांधी लापता
- 6 अगस्त 2017 की रात कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर अमेठी जिले के गौरीगंज में चस्पा किये गए थे।
- आरोप था कि राहुल ने पिछले 6 महीने से (MP Kunwar Harivansh Singh missing) अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया।
मयूर स्कूल का लिंटर गिरने से एक की मौत, 24 घायल!