अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी अर्शिया अहमद (arshiya ahmed) ने गोहाना (हरियाणा) में हुई अखिल भारतीय आइटा (अंडर-14) टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स व डबल्स में विजेता रहते हुए दोहरी खिताबी सफलता हासिल की।
लखनऊ में सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या
- अर्शिया ने डबल्स में यह सफलता इरम जैदी के साथ जोड़ी बनाकर हासिल रही। इरम सिंगल्स में उपविजेता रही।
वीडियो: मुजफ्फरनगर में हाइवे पर लूट के आरोप में सिपाही सहित चार गिरफ्तार
- गोहाना स्थित भगत हंसराज टेनिस अकादमी में गत 14 से 17 अगस्त तक हुए टूर्नामेंट में सिंगल्स के फाइनल में अर्शिया अहमद ने इरम जैदी को 6-1, 5-7, 7-5 से मात देते हुए खिताब जीता।
पैथोलोजी में वेटिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली
- वहीं अर्शिया व इरम की जोड़ी ने बालिका डबल्स के फाइनल में हरियाणा की इशु व भूमिका को 6-2, 6-2 से हराकर डबल्स खिताब अपने नाम किया।
- अर्शिया व इरम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी में कोच गोपाल सिंह (arshiya ahmed) से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
वीडियो: इस मंदिर को छूकर घट जाता है बाढ़ का कहर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें