उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में सभी दलों के नेता लोगों के पास जाकर उनका का दिल जीतने के प्रयास में लगे हुए हैं.इसी कदम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन “AIMIM” के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के शामली का दौरा करेंगे. इस दौरान ओवैसी कैराना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कैराना पलायन मुद्दा भी उठा सकते हैं ओवैसी
- एआईएमआईएम के मुखिया असाद्दुद्दीन ओवैसी आज शामली दौरा करेंगे.
- इस दौरान ओवैसी शामली में में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- बता दें कि ओवैसी का पहले भी एक बार शामली आने का कार्यक्रम था लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नही मिल पाई थी.
- गौरतलब हो कि आज जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी कैराना पलायन मुद्दा भी उठा सकते है.
- कैराना में जनसभा का आयोजन कांधला रोड स्थित मिट मार्किट के सामने मैदान में किया जा रहा है.
- जनसभा को संबोधित करने के पहले ओवैसी जुमे की नमाज़ अदा करेंगे.जीके बाद करीब 2 बजे वो जनसभा को संबोधित करेंगे.
- उवैसी के इस प्रोग्राम के चलते प्रशासन के भी हाथ पाँव फुले हुए हैं.
- यही नही ओवैसी के इस कार्यक्रम पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर रहेगी.
- इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सभा स्थल भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें :EC की जिलों के DM और कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aimim
#All India Majlis e Ittehadul Muslimeen
#asaduddin owaisi
#asaduddin owaisi visited shamli
#kairana migration
#Kairana rally
#shamli
#UP elections 2017
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#एआईएमआईएम
#ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
#कैराना पलायन
#कैराना पलायन प्रकरण
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....