उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के साथ श्रेय लूटने की होड़ शुरू हुई थी, जो नए विवाद के साथ अभी तक जारी है। ताजा मामले में अयोध्या में एक ICU के उद्घाटन(ayodhya ICU credit) को लेकर सपा और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं।
अखिलेश के नाम का पत्थर हटाने से सपा कार्यकर्ता नाराज(ayodhya ICU credit):
- सपा और भाजपा में लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन को लेकर श्रेय लूटने की प्रतियोगिता शुरू हुई थी।
- यह प्रतियोगिता नए विवादों के साथ अभी भी जारी है।
- ताजा मामले में एक ICU के उद्घाटन को लेकर सपा और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं।
- गौरतलब है कि, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ICU के निर्माण का शिलान्यास किया था।
- जिसका उद्घाटन आगामी 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना है।
- वहीँ मंगलवार की रात को सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के नाम का पत्थर लगा दिया था।
- जिसे सुबह हटा दिया गया।
- पत्थर हटाये जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के सपा जिलाध्यक्ष के साथ धरना शुरू कर दिया।
अखिलेश सरकार में शुरू था ICU का निर्माण(ayodhya ICU credit):
- अयोध्या में ICU के निर्माण का श्रेय लेने के लिए सपा-भाजपा में खींचतान शुरू हो गयी है।
- गौरतलब है कि, इस ICU का निर्माण अखिलेश सरकार में शुरू हुआ था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी करेंगे।
- ऐसा ही कुछ नजारा प्रदेशवासियों को लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के दिनों में देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: समाजवादी भारत बनने से मिलेगी हर वर्ग को खुशहाली- अखिलेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें