[nextpage title=”Azam khan Controversial Remarks” ]

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अपनी बेबाक और बेतुकी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। आजम खान ने आज बुलंदशहर के स्याना में एक कार्यक्रम में शिरकत की और एक बार फिर से अपने बेतुके और विवादित बयानों के कारण सुर्खियाँ बटोर ली हैं, कार्यक्रम में आजम खान ने एआईआईएमआईएम के असुदुद्दीन ओवैसी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। साथ ही कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने पूरे मुस्लिम समुदाय पर ही बेतुकी बयानबाजी कर डाली।

अगले पेज पर जाने क्या और क्यों कहा आजम खान ने:

[/nextpage]

[nextpage title=”Azam khan Controversial Remarks2″ ]

आजम के कार्यक्रम में ओवैसी की होर्डिंग:

  • उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में एक कार्यक्रम होना था।
  • जिसमें कार्यक्रम के दौरान उन्होंने असुदुद्दीन ओवैसी पर जमकर उन्होंने भड़ास निकाली।
  • जिसका कारण यह था कि, आजम खान के कार्यक्रम स्थल पर ओवैसी की होर्डिंग लगी हुई थी, जिसे देखकर आजम खान भड़क गए।
  • कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान आजम खान ने कहा कि, असुदुद्दीन ओवैसी आरएसएस और भाजपा का एजेंट है।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, असुदुद्दीन ओवैसी भाजपा से पैसे लेकर वोट काटने की राजनीति करता है।

रोजा न रखने वाले मुसलमान कुत्ते के बराबर:

  • बुलंदशहर के स्याना में एक कार्यक्रम में आजम खान ने पहले असुदुद्दीन ओवैसी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
  • लेकिन इसके बाद भी आजम खान का गुस्सा शांत नही हुआ और उन्होंने, देश के 80 फ़ीसदी मुस्लिमों को कुत्ते के बराबर कह दिया।
  • आजम खान ने कहा कि, “80 फ़ीसदी मुसलमान रोजे नही रखते और झूठ बोलते हैं, जो मालिक का नहीं वो कुत्ते से बदतर है”

मीडिया पर दंगे का आरोप:

  • सपा सरकार के मंत्री आजम खान ने पहले असुदुद्दीन ओवैसी, फिर मुस्लिमों और उसके बाद मीडिया को अपना निशाना बनाया।
  • आजम खान ने कहा कि, मुजफ्फरनगर में मीडिया ने कराये थे दंगे, इसलिए दंगाइयों और बलात्कारियों को नहीं दिखाया मीडिया ने।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें