राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोई न कोई हर रोज़ इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां रहा है। ऐसे में राजधानी से सटा बाराबंकी भी डेंगू के कहर से अछूता नहीं रहा। यहां डेंगू के कारण एक ही गांव के 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
- बराबंकी के मसौली थाना इलाके के शहाबपुर गांव में डेंगू का कहर है।
- यहां पिछले एक महीने में डेंगू से 12 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
- गांव वालों ने बताया कि सभी डेंगू से पीड़ित थें।
- तेज बुखार होने के बाद भी उचित इलाज ना मिलने पर इन लोगों ने दम तोड़ दिया।
- गांव में डेंगू से लोग इस कदर डरें हुए हैं कि गांव के स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है।
- यहां तक कि दूसरे गांव के लोग भी इस तरफ आने से गुरेज कर रहें हैं।
- वहीं गांव वाले आक्रोशित हैं कि इतनी मौतों के बाद भी बाराबंकी का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सो रहा है।
सीएम ने डेंगू पर की बैठक, बोले-सिर्फ मीटिंग से कुछ नहीं होगा!
सैकड़ों मौत के बाद भी नहीं चेता प्रशासनः
- प्रदेश में डेंगू से प्रभावित 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
- अब तक पूरे प्रदेश में डेंगू से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
- अगर जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया गये तो आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।
- प्रमुख सचिव स्वास्थ अरूण सिन्हा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे चुकें हैं।
- अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित कर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव पर जोर दें।
- लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग इस मामले में थोड़ा भी गंभीर है।
डेंगू की चपेट में आकर पूर्व हेल्थ डीजी समेत कई की मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें