बाराबंकी के एसपी अब्दुल हमीद ने संतानहीन महिलाओं को पुत्र प्राप्ति के नाम पर ठगने वाल कथित बाबा पंरमानंद की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने नेपाल समेत तीन प्रदेशों में ढोंगी बाबा की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। मालूम हो कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने परमानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
- बाराबंकी जिले के हर्रई गांव में स्वमी परमानंद उर्फ शक्ति बाबा उर्फ रमाशंकर तिवारी पिछले काफी समय से लोगों का शोषण कर रहा था लेकिन उसके खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई
- बाबा निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का वादा करके पूजा-पाठ के बहाने उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था।
- पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उसके कारनामों के वीडियो सामने आने के बाद वह अंडरग्राउण्ड हो गया था।
- इसके बाद मामला दर्ज होने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परमानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया था कि बाबा के आश्रम को किस कानून के तहत सील किया गया है।
- कोर्ट ने राज्य सरकार को शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
- पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, सांसद जगदम्बिका पाल समेत कई नेता और अफसर इस बाबा के दरबार में हाजरी लगाते रहें हैं।
- एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने बाबा की तलाश तेज कर दी है।
- पुलिस के कई अधिकारी बाबा के दरबार में जाते रहें है, जिसके कारण पुलिस पर बाबा से मिलीभगत के आरोप लगते रहें है।
- यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस बाबा को गिरफ्तार करने में आना-कानी कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें