उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार 5 जून को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यह हादसा एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस(bareilly bus accident) के बीच हुआ था। हादसे में अब तक करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया को हादसे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी थी। जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है।
बरेली हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख(bareilly bus accident):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बरेली में हुए हादसे(bareilly bus accident) पर दुःख व्यक्त किया है।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, घटना बेहद दुखद, हम सभी दुखी परिवारों के साथ हैं।
- इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे के बाद मुआवजा राशि की भी घोषणा की।
राज्य सरकार ने की मुआवजे की घोषणा(bareilly bus accident):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुए बस हादसे(bareilly bus accident) में मुआवजे की घोषणा कर दी है।
- जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये,
- साथ ही मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की गयी है।
यूपी सरकार के दो मंत्री भेजे गए बरेली:
- सोमवार को हुए बरेली बस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी गंभीर है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों को बरेली रवाना कर दिया है।
- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और ब्रजेश पाठक बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं।
- सीएम योगी के जल्द से जल्द बरेली पहुँचने के आदेश के चलते हेलीकॉप्टर से दोनों मंत्री रवाना हुए।
पीएमओ ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुःख:
- सोमवार को हुए बरेली बस-ट्रक हादसे(bareilly bus accident) में अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
- वहीँ हादसे में मामूली और गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या करीब 31 है।
- इसके साथ ही हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया।
The bus accident in UP’s Bareilly is heart-rending. I condole the loss of lives. I pray that those injured recover at the earliest: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2017
ये भी पढ़ें: #WorldEnvironmentDay पर जोड़े पर्यावरण से अटूट रिश्ता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bareilly bus accident compensation
#bus accident compensation
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath announced compensation to victims
#CM योगी आदित्यनाथ
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath announced compensation to victims
#उत्तर प्रदेश
#बरेली जिले
#बरेली बस हादसा
#भीषण सड़क हादसा
#मुआवजे की घोषणा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार