उत्तर प्रदेश की काशी नगरी वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ‘बीएचयू’ में छेड़छाड़ से परेशान छात्राएं शुकवार 22 सितम्बर को यूनिवर्सिटी गेट पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि छेड़छाड़ की लगातार बढ़ रही घटनाओं से आहत एक छात्रा ने अपने बाल मुंडवा कर प्रदर्शन के दौरान अपना विरोध प्रकट किया है.
छात्राओं को शांत नही करा पा रहा BHU और जिला प्रशासन-
- बीएचयू की छात्राएं आज कॉलेज गेट पर ज़ोरदार प्रदर्शन कर रही है.
- प्रदेशन के दौरान छात्राएं जिला एवं बीएचयू प्रशासन से अपनी सुरक्षा एवं छेड़छाड़ रोकने की मांग कर रही हैं.
- छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नही मानी जाती है उनका धरना जारी रहेगा.
- बता दें कि प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा आकांशा गुप्ता ने छेड़छाड़ के विरोध में अपने बाल भी मुंडवाए हैं.
ये भी पढ़ें : ऑडियो: गैंगरेप पीड़िता के भाई को इंस्पेक्टर ने दी धमकी
- छात्रा का कहना है कि करीब एक दिन महिना पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी.
- जिसके बाद उसनें खुद में थोडा चेंज किया जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो.
- लेकिन इसके बाद भी छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही हैं.
- इस दौरान कई छात्राओं ने बताया कि होस्टल में 6 बजे के बाद उनका लेट टाइम काउंट हो जाता है.
- ऐसे में अगर उन्हें वापस होने में 6 से ज्यादा हो जाते हैं और उनके साथ इस बीच छेड़छाड़ ही जाती हैं तो शिकायत कहने पर उनसे ये कहा जाता है कि 6 बजे के बाद आप को होस्टल में होना चाहिए था.
- छात्राओं का कहना है कि हमें रोकने के बजाये प्रशासन छेड़छाड़ पर क्यों नही लगाम लगा रहा.
- बता दें कि ये प्रदर्शन अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें : SSP मेरठ ने रिश्वतखोर महिला कांस्टेबल को किया सस्पेंड
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें