उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के फेर में राजनीतिक दलों के नेेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लघंन और विवादित बयानों के मामले आम होते जा रहे हैं। कुछ नेताओं में कानून और आचार संहिता का बिल्कुल भी डर नहीं है। इसलिए लगातार ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को बीजेपी के एक बड़ी जनसभा में बीजेपी नेता ने विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
बीजेपी नेता का विवादित बयान
- मेरठ में शुक्रवार को बीजेपी की स्टार प्रचारक व सांसद हेमा मालिनी सिवालखास विधानसभा में प्रचार करने पहुची थीं।
- यहीं पर मंच से बीजेपी नेता ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया।
- बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने कहा के अगर बीजेपी सरकार में किसी ने गऊ माता की पूछ के पास भी हाथ रख दिया,
- तो वो काम करेंगे जो वरुण गांधी ने कहा था, इन्हें यहां से उड़ा दो खत्म कर दो।
- सुनील भराला ने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में अगर किसी ने भी गाय को कुछ किया तो जड़ से खत्म कर देंगे।
बसपा पर हमला
- बसपा का नाम लिए बिना सुनील भराला ने कहा कि एक विशेष वर्ग को 100 टिकट दिए हैं,
- लेकिन उनके यहाँ भी ऐसे लोग आये थे लेकिन उन्हें उनकी पार्टी ने दर किनार कर दिया।
- बीजेपी नेता ने आचार सहिता की जमकर धज्जिया उड़ाई।
देखें पूरा वीडियो –
https://www.youtube.com/watch?v=d-9CGMfyw2k&feature=youtu.be
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#bjp leader controversial statement
#bjp mp Hema Malini
#Hema Malini Accident
#hema malini meerut rally
#Hema Malini rally in meerut
#आचार संहिता के उल्लंघन
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#बीजेपी नेता
#बीजेपी नेता सुनील भराला
#बीजेपी हेमा मालिनी
#सांसद हेमा मालिनी
#हेमा मालिनी ने मथुरा सीट