उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की गई लिस्ट जारी कर दी है . लेकिन बीजेपी द्वारा जारी इस लिस्ट असन्तुष्ट भाजपा प्रत्याशियों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया. यही नही इस लिस्ट के जारी होने के साथ भाजपा में इस्तीफे का दौर भी जारी हो गया है.
इन नेताओं ने छोड़ा बीजेपी का साथ
- यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट से बीजेपी प्रत्याशियों में खासा रोष है.
- ऐसे में इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही भाजपा में इस्तीफों का दौर भी जारी हो गया है.
- बता दें कि एटा सदर सीट से टिकेट नही मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गाँधी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.
- राकेश गाँधी ने कहा कि पार्टी में हुआ मेरा अपमान .
- उन्होंने पार्टी पर धोकेबाज़ी का आरोप भी लगाया.
- एटा के साथ सहारनपुर में भी बीजेपी को झटका लगा है
- यूपी की नंबर वन विधानसभा सीट बेहट में लगा बीजेपी को झटका.
- बता दें कि बेहट में बीजेपी पार्टी के नेता आदित्य प्रताप राणा ने आज समर्थको के साथ बैठक की
- इस बैठक में आदित्य प्रताप राणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
- बता दें कि राणा भी बीजेपी से टिकट न मिलने से काफी नाराज़ हैं
- शाहजहाँपुर के ददरौल विधान सभा के राकेश कुमार दुबे भी बीजेपी द्वारा टिकट न दिए जाने से नज़र है.
- यही नही टिकट न मिलने से नाराज़ दुबे ने आज लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया.
- बाकी विधायकों की तरफ टूंडला जिले के फिरोजाबाद सीट के बीजेपी विधायक शिव सिंह चक ने भी नाराज़ होकर सपा ज्वाइन कर ली है.
ये भी पढ़ें :सपा नेता को दबंगई से जश्न मनाना पड़ा महँगा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aditya Pratap Rana
#Behat
#BJP
#BJP leader quits
#BJP MLA
#Chuck Shiv Singh
#Ddrul
#etah
#firozabad
#independents
#lucknow
#rakesh dubey
#Rakesh Gandhi
#Saharanpur
#self immolation
#shahjahanpur
#Tundla
#UP Elections 2017 Uttar Pradesh
#आत्मदाह
#आदित्य प्रताप राणा
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
#एटा
#टूंडला
#ददरौल
#निर्दलीय
#फिरोजाबाद
#बीजेपी
#बीजेपी नेता इस्तीफा
#बीजेपी विधायक
#बेहट
#राकेश गाँधी
#राकेश दुबे
#लखनऊ
#शाहजहांपुर
#शिव सिंह चक
#सहारनपुर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....