उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के देवल गांव में ट्रक से हुए एक्सीडेंट में 15 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. गाँव वालों का आरोप है कि डायल 100 ने पैसे लेकर ट्रक वाले को भगा दिया. उन्होंने ये भी कहा कि डायल 100 काफी दिनों से यहाँ वसूली का काम कर रही है. इस दौरान की बीजेपी विधायक सुनीता सिंह ने भी यूपी 100 डायल पर जमकर हमला बोला.
#गाजीपुर : @BJP4India विधायक सुनीता सिंह ने @up100 को लेकर दिया बड़ा बयान, करप्शन का दूसरा नाम बन गया है डायल 100. @CMOfficeUP pic.twitter.com/BFYq3GaZIj
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
पैसा लेकर किसी को छोड़ना इनकी आदत में-
#गाजीपुर : देवल गांव में ट्रक से एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद पहुंची जमानिया की @BJP4India विधायक सुनीता सिंह ने ग्रामीणों से की मुलाकात! pic.twitter.com/ISDhiqNeA8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
- जमानिया की बीजेपी विधायक सुनीता सिंह ने यूपी 100 को आड़े हाथों लिया.
- उन्होंने कहा कि डायल 100 करप्शन का अड्डा बना हुआ है.
- यही नही उन्होंने कहा कि ‘डायल 100 बना करप्शन का दूसरा नाम.’
- सुनीता सिंह ने डायल 100 पर आरोप लगते हुए कहा कि ‘पैसा लेकर किसी को छोड़ना इनकी आदत में है’
ये भी पढ़ें :इलाहाबाद में किशोरी को घर से अगवा कर किया गैंगरेप!
- कोई भी घटना होने पर दोनों पार्टी को पकड़ना और फिर ले दे कर छोड़ना इनकी फितरत है.
- सुनीता सिंह ने ये भी कहा ‘मेरी आँखों के सामने भी कई बार हुआ है.’
- किसी भी घटना की जानकारी पर तत्काल नही पहुंचना इनका काम है.
- बीजेपी विधायक ने कहा ‘डायल 100 लोगों की सुविधा के लिए है या असुविधा के लिए.’
ये भी पढ़ें :शराब के नशे में धुत दरोगा ने पत्रकार को पीटा, अस्पताल में भर्ती