उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी अभी भी बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट से नाराज़ दिखाई दे रहे हैं.ताज़ा मामला कौशाम्बी का है. जहाँ नाराज़ भाजपाइयों ने आज केशव प्रसाद मौर्या का न सिर्फ पुतला फूंका बल्कि उनकी फोटो को चप्पलोंसे भी पीटा. बता दें कि नाराज़ भाजपाइयों ने केशव प्रसाद मौर्या पर पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप लगाया है.
भाजपाइयों ने केशव प्रसाद मौर्या पर लगाया पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप
- यूपी में अगले महीने सात चरणों में आगामी चुनाव 2017 का मतदान होना है.
- ऐसे में सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों को टिकट बाँटने का काम किया जा रहा है.
- ऐसे में बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट ने बीजेपी प्रत्याशियों ने खासा रोष दिखाई दिया.
- जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर भाजपाइयों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
- ताज़ा मामला कौशाम्बी का है जहाँ नाराज़ भाजपाइयों ने आज केशव प्रसाद मौर्या का न सिर्फ पुतला फूंका बल्कि उनकी फोटो को चप्पलोंसे भी पीटा.
- नाराज़ भाजपाइयों ने केशव प्रसाद मौर्या पर पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप लगाया है.
#कौशाम्बी: केशव प्रसाद मौर्या का फूंका गया पुतला, पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप @BJP4UP pic.twitter.com/pCfOSKEDzi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 24, 2017
ये भी पढ़ें :प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....