राजधानी लखनऊ में आज सुबह विधानसभा के सामने भारतीय जनता पाटी की सरकार द्वारा पेराई सत्र 2017-18 गन्ने का मूल्य गन्ना मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि कर गन्ना किसानों के साथ भद्दा मजाक कर घोषड़ा की है। (Farmers burned sugar cane)
वीडियो: प्रिंसिपल ने छात्र को चप्पल से पीटा, नाराज 50 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
- उससे नाराज किसानों ने विधानसभा के सामने एकत्रित हो कर गन्ना और धान जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
- किसानों ने सरकार से मांग की है कि गन्ने का मूल्य 450 कुंतल, धान का मूल्य 2500 कुंतल व आलू का रेट 1000 रु कुंतल घोषित करे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन पूरे प्रदेश में इसके विरूद्ध आन्दोलन करेगी।
वीडियो: बच्चों से करायी जा रही रेल पटरियों की मरम्मत
10 रुपये मूल्य बढ़ाकर किया मजाक
- भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यछ हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि लखनऊ के विधान भवन के सामने आज भाकियू ने बीजेपी सरकार के दौरा गन्ना के मूल्य 10 रूपए बढ़ाकर हम किसानों के साथ जो मजाक किया है।
- जो मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि गन्ने का मूल्य 450 रूपए से जयादा आ रहा है।
- यदि इस समस्या के समाधान के लिए किसान विधसान सभा के सामने आ रहे हैं तो प्रशासन उन्हें रास्ते जबरन रोक रहा है।
- इतना ही नहीं किसानों को लखनऊ के बाहर से ही भगाया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि यह हम किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।
- हम विधानसभा के सामने इसलिए आये हैं कि बीजेपी की सरकार नहीं थी, तो आज जो लोग मिनिस्टर बने बैठे हुए हैं।
अमित जानी ने ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Facebook पर किया पोस्ट
- यही लोग कहते थे कि किसानों को गन्ने का मूल्य 450 रूपए मिलाना चाहिए।
- लेकिन आज बीजेपी की सरकार है तो मात्र 10 रूपए ही बढ़ाया है।
- जबकि हम लोगों की मूल्य लागत 450 से ऊपर आती है।
- उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर का जो सरकारी गन्ना बीज शोध केन्द्र है वहां की रिपोर्ट में कहा गया है कि गन्ने का उत्पादन मूल्य 450 आता है।
- यदि सरकार जल्द ही हम लोगों की मांगे नहीं मानती तो आज तो हम लोग पूरे प्रदेश में सभी मुख्यालयों पर किसान गन्ना और धान की होलिका जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
- अगर फिर भी सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश के किसान 15 दिसंबर को लखनऊ के मण्डल आयुक्त के कार्यलय पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सही मूल्य की मांग करेंगे। (Farmers burned sugar cane)
कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें