लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के कमान दंत चिकित्सा सेन्टर (सीएमडीसी) सैन्य दंत चिकित्सा कोर के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 9 जनवरी को एक ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया।
- रक्तदान शिविर के दौरान 50 सेवारत सैन्यकर्मियों स्वेच्छिक रक्तदान किया।
ले. जनरल राजन रविन्द्रन भी रहे मौजूद
- इस अवसर पर मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल राजन रविन्द्रन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
- इस दौरान ले. जनरल रविंद्रन ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया।
- अपने संबोधन में ले. जनरल राजन ने बेहतर दंत चिकित्सा के लिए सेन्टर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्य कमान सीएमडीसी के सेनानायक मेजर जनरल एनके साहू तथा उनकी टीम को बधाई दी।
- ले. रविन्द्रन ने प्रोस्थोडोन्टिक्स, आर्थोडोन्टिआ, इन्डोडोन्टिक, पेरिओडोन्टिआ तथा मैक्सिलोफेसियल सर्जरी सहित दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सैनिकों एवं उनके परिजनों को दिये जा रहे बेहतर सुविधाओं के लिए भी मेजर जनरल साहू की प्रशंसा की।
- स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर दिव्यांग एवं स्कूली बच्चों तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए ओरल हेल्थ केयर प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
- इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों सहित मध्य कमान के अन्य सैन्यधिकारी मौजूद थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(सीएमडीसी)
#50 सैन्यकर्मियों ने किया रक्तदान
#76th Raising Day
#76वां स्थापना दिवस
#best of treatment modalities
#blood donation camp
#Central Command in Lucknow
#Central Command Lucknow
#CMDC
#Command Military Dental Centre
#Endodontic
#indian army command military dental centre
#Lt. Gen. Rajan Ravindran
#Maxillofacial Surgery
#multispecialty facility
#Oral Health Care Programme
#Orthodontia
#Periodontia
#Prosthodontics
#आर्थोडोन्टिआ
#इन्डोडोन्टिक
#ओरल हेल्थ केयर प्रोग्राम
#कमान दंत चिकित्सा सेन्टर
#दंत चिकित्सा सेन्टर
#दिव्यांग
#पेरिओडोन्टिआ
#प्रोस्थोडोन्टिक्स
#भूतपूर्व सैनिक
#मध्य कमान
#मुख्य अतिथि
#मैक्सिलोफेसियल सर्जरी
#रक्तदान शिविर
#लखनऊ छावनी
#ले. जनरल राजन रविन्द्रन
#सैन्य दंत चिकित्सा कोर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.