उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट कानून मंत्री ब्रजेश पाठक(brajesh pathak law minister) ने बुधवार 5 जुलाई को मीडिया से बातचीत की, जिसमें सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने आईपीएस ट्रान्सफर पर अपना रुख पेश किया।
कानून का पालन न करवा पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई(brajesh pathak law minister):
- बुधवार को सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत की।
- जिसमें उन्होंने सूबे में हुए आईपीएस के ट्रान्सफर को लेकर बात की।
- उन्होंने इस दौरान आईपीएस के तबादले की वजह बताई।
- जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि, कानून का पालन न करवा पाने वाले अफसरों पर कार्रवाई हुई।
- आगे उन्होंने एसएसपी STF के तबादले के सवाल का जवाब दिया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, एसएसपी अमित पाठक में जरुरत होगी इसलिए तबादला हुआ।
पेट्रोल लॉबी के दबाव में नहीं हुआ एसएसपी STF का ट्रान्सफर(brajesh pathak law minister):
- एसएसपी STF के ट्रान्सफर के मुद्दे पर कानून मंत्री ने आगे पेट्रोल पम्प लॉबी का बचाव किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, एसएसपी STF का तबादला पेट्रोल पम्प लॉबी के दबाव में नहीं हुआ है।
- उन्होंने आगे रायबरेली में सामूहिक हत्याकांड पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, रायबरेली की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SSP STF अमित पाठक हटाये गए(brajesh pathak law minister):
- राजधानी लखनऊ में घटतौली के आरोपों के बाद पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की गयी थी।
- छापेमारी में STF की टीमों को मशीन में चिप लगाकर पेट्रोल की चोरी की जा रही थी।
- जिसके बाद कार्रवाई में अब तक करीब 16 पेट्रोल पम्प को सील किया जा चुका है।
- वहीँ इस अभियान को अंजाम देने वाले एसएसपी STF अमित पाठक का बुधवार को तबादला कर दिया गया है।
- जिसके बाद एसएसपी STF को गोरखपुर का एसएसपी बना दिया गया है।
- ऐसा माना जा रहा है कि, पम्प पर कार्रवाई से पेट्रोल पम्प के मालिक परेशान थे।
- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पम्प लॉबी अमित पाठक को हटाने के लिए दिल्ली तक पहुंची थी।
- सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी STF IG लखनऊ की आँखों में भी किरकिरी बने थे।
- एसएसपी STF अब गोरखपुर SSP का पदभार संभालेंगे।
राजधानी लखनऊ के 5 पेट्रोल पम्प और सीज किये गए(brajesh pathak law minister):
- सूबे की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की घटतौली को रोकने की सरकार की कोशिश जारी है।
- जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पम्प पर छापे मारे गए।
- छापे के दौरान कई पेट्रोल पम्पों में चिप के जरिये चोरी होते पकड़ी गयी।
- STF और इंडियन आयल कारपोरेशन की संयुक्त टीमों ने पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की थी।
- छापेमारी के दौरान STF और IOC की टीमों ने राजधानी लखनऊ के 5 पेट्रोल पम्पों को सीज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: आईएएस अनुराग को न्याय दिलाने की SM पर उठी मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें