उन्नाव. माना तो यही जा रहा है कि एक सप्ताह में दो ट्रेन हादसों से भारतीय रेल व्यवस्था सबक लेकर खुद को बदलने की कोशिश कर रही है. मगर आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि ऐसा सोचना निहायत ही गलत है. तभी तो उन्नाव में पटरी के दो टुकड़े हो जाने के बाद रेलवे प्रशासन उस पर ट्रेन दौड़ाए पड़ा है.
यह भी पढ़ें::::महोबा में दे रहे रेल हादसे को न्योता
लापरवाही न बन जाए यात्रियों के लिए ‘यमराज’
- दरअसल, यह वीडियो है जनपद के शुक्लागंज क्षेत्र में बने गंगा ब्रिज का.
- इस वीडियो में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
- हुआ यूं कि ट्रेन गुजरते ही रेल की पटरी टूटकर दो हिस्सों में बंट चुकी है.
- फिर भी रेलकर्मी टूटी पटरी के ऊपर से ट्रेनें दौड़ा रहे हैं.
- इस टूटी पटरी पर शताब्दी व सुपरफास्ट समेत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं.
- मगर तमाम हादसों से सबक लेते हुए भी रेलवे अपनी कार्यशैली नहीं बदल रहा है.
- वहीं, हापुड़ के पिलखुआ रेलवे स्टेशन के रेलवे गेट नम्बर 85 का हाल भी कुछ ऐसा है.
- जनपद में रेलकर्मियों की लापरवाह कार्यशैली कितनी भयानक हादसे को अंजाम दे सकती है.
- ऐसा लगता है कि वे खतौली में हुए ट्रेन हादसे जैसी किसी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं.
- तभी तो यहां नाबालिगों के हाथ में पटरियों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
देखें वीडियो और जानें, क्यों हो रहे रेल हादसे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें