बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में काला धन रखने वालो पर नकेल कसने के लिए उन्होंने 500, 1000 के नोट्स को अवैध घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही सभी राजनैतिक दलों द्वारा अलग-अलग तरह के बयान आ रहे है। एक तरफ बिहार एक सीएम नीतीश कुमार पीएम के इस कदम का स्वागत कर कर रहे है वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव इसे भाजपा द्वारा चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला बता रहे है। इसी क्रम में अब बसपा का एक विधायक भी पीएम के समर्थन में आ गया है।
सराहनीय है पीएम का फैसला :
- बीते दिन देश के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के इस फैसले को गलत कहा था।
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने तो मायावती पर काले धन को लेकर हमला भी कर दिया था।
- इसके बाद भी बसपा विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय इस फैसले में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ दिख रहे है।
- मधुबन से बसपा विधायक ने भ्रष्टाचार और काले धन को रोकने के लिए पीएम मोदी के फैसले को एक सराहनीय कदम बताया।
यह भी पढ़े : शहर की हवा में घुला ‘जहर’, मासूम बच्चे की अस्थमा का अटैक पड़ने से हुई मौत!
- विधायक ने कहा कि पीएम मोदी का यह फैसला काला धन छिपाकर रखने वालो के लिए बहुत महंगा पड़ेगा।
- हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने पीएम के इस फैसले पर अपनी बात में थोड़ा बदलाव किया।
- उन्होंने कहा कि पीएम का फैसला सही है मगर इसमें आम जनता को कुछ समय देना चाहिये था।
- इस फैसले से जिनके घर पर मांगलिक कार्यक्रम यानि शादी-ब्याह है, उनको काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े : ‘मेगा कॉल सेंटर’ में लड़कियों का हंगामा, काम बंद कर सड़क पर उतरीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें