यूपी चुनाव में फतह हासिल करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी रणनीति के तहत प्रदेश के सभी जिलों पर बराबर नज़र रख रही हैं। मायावती यूपी पर जीत हासिल करने के लिए लगभग सभी जिलों में चुनावी रैलियां करेंगी। वह प्रदेश के सभी बड़े जिलों की जनता से सीधा संवाद कर, अपने पाले में लेने की पुर-जोर कोशिश करने वाली है। इसके लिए मायावती ने अपना खाका काफी हद तक तैयार कर लिया है।
विरोधियों से एक कदम आगे मायावती
- मायावती विरोधियों को परास्त करने के लिए उनसे एक कदम आगे चल रही है।
- जहां विरोधी पार्टियां अभी तक अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाईं है, वहीं बसपा ने अपने 401 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया है।
- वह अब सभी जिलों में बसपा की रैलियों पर अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं।
इन जिलों में रैली कार्यक्रम तय, 60 से ज्यादा रैलियां करेंगी संबोधित
- सूत्रों के अनुसार मायावती उत्तरप्रदेश में 60 से ज्यादा रैलियां करने वाली हैं।
- वह एक दिन में 2 रैलियां भी कर सकती है।
- उनकी रैलियों की शुरूआत पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से होने वाली है।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए मतदान होना है।
- यूपी चुनाव का पहला चरण सबसे पहले पश्चिमी यूपी से 11 फरवरी को शुरू हो रहा है।
- इसलिए बसपा प्रमुख सबसे पहले मेरठ और अलीगढ़ में 1 फरवरी को रैली करेंगी।
- वहीं 2 फरवरी को बुलंदशहर और हाथरस में मायावती की जनसभाएं होंगी।
- जानकारी के अनुसार मायावती अपनी आखिरी जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें