उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी हाल ही में बुंदेलखंड के झांसी और चित्रकूट मंडल के दौरे पर गए थे, जिस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बुंदेलखंड में सिंचाई सुविधाओं और सूखे से निपटने की योजनाओं की समीक्षा की थी।
बुंदेलखंड के जल संकट पर अहम बैठक:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 19 अप्रैल को बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर गए थे।
- इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड में सिंचाई समेत सूखे की समस्या से निपटने की योजनाओं की समीक्षा की थी।
- इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा बुंदेलखंड में जल संकट पर एक अहम बैठक बुलाई गयी है।
- बैठक का आयोजन सूबे के ललितपुर जिले में किया गया है।
- जल संकट की इस बैठक की अध्यक्षता यूपी के कैबिनेट सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे।
- साथ ही बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहेंगी।
- इस दौरान बैठक में उमा भारती के साथ केंद्र के कई विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
- वहीँ सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा:
- यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने ललितपुर में बुंदेलखंड के जल संकट पर अहम बैठक बुलाई गयी है।
- बैठक में सिंचाई, पेयजल समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bundelkhand drought meeting
#bundelkhand drought meeting today at lalitpur minister dharmpal singh
#dharmpal singh called meeting
#dharmpal singh called meeting over bundelkhand drought
#meeting today at lalitpur
#minister dharmpal singh
#minister dharmpal singh called meeting over bundelkhand drought
#अहम बैठक
#बुंदेलखंड
#बुंदेलखंड के जल संकट
#बुंदेलखंड में जल संकट पर एक अहम बैठक
#यूपी सरकार
#सिंचाई विभाग
#सिंचाई विभाग की अहम बैठक
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार