यूपी के गाजियाबाद जिले के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) स्थित गौड़ माल के सामने स्कूटी सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार की शाम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक कारोबारी की हत्या (businessman shot dead) कर दी। वह अपनी महिला मित्र के साथ माल से शॉपिंग कर बाहर निकल रहे थे।
बिजलीकर्मी बन बदमाशों ने मंदिर में डाली डकैती!
- वारदात तब हुई जब यूपी के नगर विकास मंत्री अधिकारियों को कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे थे।
- घटना के दौरान भी कुछ ही दूर पर एक कांस्टेबल खड़ा था।
- मगर गोली चलने पर वह गायब हो गया।
मोबाईल टॉवर पर चढ़कर कर रहे स्वच्छता आंदोलन!
- पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी को देखा तो इसमें बदमश गोली मारते दिख रहे हैं।
- पुलिस इसी के आधार पर और महिला मित्र को हिरासत में लेकर पड़ताल कर थी है।
- वहीं मौत के बाद से कारोबारी के घर में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
मुठभेड़ के दौरान इनामी गिरफ्तार, 2 थानेदार घायल!
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के चमन कॉलोनी निवासी आशिफ उर्फ़ आशु (32) हिडन बिहार में सबमर्सिबल के इलेक्ट्रिक पैनल बनाने की फैक्ट्री चलाते थे।
- शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे वह सेवा नगर निवासी अपनी महिला मित्र शिवानी के साथ शॉपिंग करने गौड़ मॉल आये थे।
आशा बहुएं रंग देखकर बता सकेंगी नवजात का हाल!
- कारोबारी एक्सयूवी कार से आया था और शिवानी अपनी स्कूटी से आयी थी।
- दोनों ने मॉल के बाद वाहन पार्किंग में खड़े कर दिए और शॉपिंग करने चले गए।
- शॉपिंग करके दोनों मॉल के बाहर आये।
- वह जैसे ही सामान कार में रखने लगे तभी लाल स्कूटी सवार दो शार्प शूटरों ने पिस्टल से उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने शुरू कर दी।
झारखण्ड से मजदूरी करने आया युवक संदिग्ध हालात में लापता!
- एक गोली मोबाईल को भेदते हुए जांघ के पार निकल गई।
- जबकि तीन गोलियां उनके सीने पर लगी है।
- गोली लगते ही मॉल के बाहर भगदड़ मच गई।
- आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- पुलिस ने (businessman shot dead) शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिहानी थानाध्यक्ष की पहल पर बांटी गईं टॉर्च और सीटी!
अकाउंटेंट है शिवानी
- शिवानी मेरठ रोड स्थित एक रियल स्टेट कारोबारी के पास काम करती है।
- परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिवानी उसके मालिक और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
- शिवानी को हिरासत में लेकर पुलिस ने हड़ताल शुरु कर दी।
- आरडीसी में कारोबारी की हत्या करने के मामले में पुलिस की जांच त्रिकोणीय प्रेम की ओर घूम गई है।
- पुलिस के अनुसार आसिफ और शिवानी के बीच लंबे समय से संबंधित थे।
- उधर शिवानी का बॉस भी उसे पसंद करता था इसे लेकर वह आसिफ को धमकाता रहता था।
- परिजनों का आरोप है कि शिवानी और उसके बॉस ने मिलकर आसिफ की हत्या की साजिश रची।
- शिवानी के बॉस ने ही सुपारी किलर से आशिक की हत्या करवाई है।
- हत्या की सूचना पर लोगों की भीड़ यशोदा अस्पताल के बाहर छुट गई गुस्साए लोगों ने हंगामा भी किया था।
युवती ने छेड़छाड़ शिकायत की ट्वीट, धरा गया कोचिंग संचालक!
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल
- कारोबारी आसिफ चमन कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था।
- परिवार में पिता खालिद मां शहनाज दो छोटे भाई राशिद, राजू, पत्नी 7 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है।
- शिवानी के परिवार और आसिफ के परिवार के बीच कई साल से संबंध है।
- सीओ रुपेश सिंह ने बताया कि शिवानी से जानकारी मिली है कि वह मेरठ रोड के अंसल एपीआई स्थित एक कारोबारी यहां अकाउंटेंट है।
- पारिवारिक संबंध होने के चलते आसिफ उसके लिए दोस्त से बढ़कर था।
- उधर शिवानी का बॉस दोनों की दोस्ती से नाराज था।
- वह कई बार शिवानी पर आसिफ से न मिलने के लिए दबाव बना चुका था।
- डेढ़ साल पहले शिवानी के पिता की मौत के बाद उसने आसिफ को जान से मारने की धमकी दी थी।
- उन्होंने बताया कि मामला प्रेम त्रिकोण का लग रहा है।
सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
- पुलिस शिवानी को हिरासत में लेकर रियल स्टेट कारोबारी और दोनों शूटरों की तलाश कर रही है।
- उसके सामने आने के बाद ही मामला खुल सकेगा।
- CCTV फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।
- एक कैमरे में स्कूटी सवार बदमाश दिख रहे हैं।
- फुटेज निकलवाकर स्कूटी का नंबर निकालने की कोशिश हो रही है।
- उधर मौत की खबर मिलने के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अकेला सहारा था आसिफ
- पिता ने बताया कि उनका बेटा ही उन का एकमात्र सहारा था।
- वह पूरे घर को संभालता था।
- कुछ दिन पहले ही उसने पैनल बनाने का काम शुरू किया था।
- उधर आसिफ के बच्चों को यह भी नहीं पता है कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है।
- उधर पुलिस को शक है कि गोली मारने वाले बदमाश प्रोफेशनल शूटर थे।
- उन्होंने पहले ही घटना स्थल की रेकी भी की थी।
- इसके चलते ही तुरंत वहां से फरार हो गए।
- बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले शिवानी के मोबाइल पर दो लोगों ने कॉल किया था।
- ऐसे में हो सकता है कि उन दोनों कॉल से हत्यारों ने शिवानी और आसिफ की लोकेशन ली हो।
- उधर घटना के बाद शिवानी ने रियल स्टेट कारोबारी और उसके भतीजे को कॉल किया था।
- रियल स्टेट कारोबारी की पत्नी के फोन पर भी शिवानी की बात हुई है।
- पुलिस का दावा है कि कॉल डिटेल निकलवा कर चलती घटना का खुलासा किया जायेगा।
https://youtu.be/1t5aBs6WeEM
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.