राजधानी के अलीगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस चौकी (police chowki aliganj) के ठीक सामने व्यापारी को गोली मार दी गयी। सरेशाम हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ट्रॉमा भेजा जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी को दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इस मामले के केस दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

बीजेपी विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप, पत्र में हुआ खुलासा

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के मुताबिक, अलीगंज इलाके में अलिगंज निवासी ही नीरज कौशल की आरके प्रिंटर्स के नाम से दुकान है। इस दुकान का संचालन नीरज व उनका छोटा भाई प्रशांत मिलकर करते हैं।
  • जबकि इनके सबसे बड़े भाई राज की जानकीपुरम में फोटो फ्रेम की दुकान है।
  • राज के अनुसार, पालिका बाजार में ही प्रॉपर्टी का काम करने वाले उमेश दुबे और रमाकांत मिश्र ने नीरज को फोन करके अपने कार्यालय पर शनिवार शाम को बुलाया था।
  • नीरज उनके कार्यालय पर गए और बातचीत होने लगी।
  • इसी दौरान विवाद हुआ और उमेश ने फायरिंग कर दी।
  • गोली नीरज (28) के दाहिने पैर की एड़ी के पास जा लगी।
  • पुलिस चौकी (police chowki aliganj) के ठीक सामने फायरिंग से हड़कंप मच गया।
  • थाना प्रभारी अलीगंज जयशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, घायल को ट्रामा भेजा गया है।

लखनऊ एनकाउंटर: 15 हजार का इनामी बदमाश और दो दारोगा गोली लगने से घायल

गोलीकांड के पीछे हो सकती है साजिश

  • सरेशाम हुए इस गोलीकांड के पीछे तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।
  • स्थानीय लोगों की माने तो इस गोलीकांड के पीछे साजिश की बू भी है।
  • दरसल शुक्रवार को अलीगंज के पालिका बाजार में एलडीए टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी।
  • इस दौरान नीरज की दुकान को भी तोड़ा गया था।
  • हालांकि एलडीए ने जब केवल तीन दुकानों पर कार्रवाई की और बाकी दुकानों को बख्श दिया।
  • तब व्यापारियों ने विरोध भी किया था और एलडीए दस्ते पर पत्थर बाजी की थी।
  • बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुए विरोध को हवा देने में नीरज व प्रशांत दोनों भाइयों का अहम रोल था।
  • आशंका जताई जा रही है कि खुन्नस में ही नीरज ने खुद के पैर में गोली मार ली ताकि उमेश को फंसाया जा सके क्योकि शुक्रवार को उमेश के कार्यालय को न तोड़ने की वजह से ही नीरज भड़का था।

बीसवीं मंजिल के कूदकर महिला ने की आत्महत्या

इन दुकानों पर एलडीए ने की थी कार्रवाई

  • अवैध रूप से बनाई गई छह दुकानों को एलडीए दस्ते ने एसीएम पंचम की मौजूदगी में तोड़ा था।
  • इस दौरान अवैध रूप से बनी छः दुकानों पर कार्रवाई की गई थी।
  • तीन स्थायी पक्की दुकानों पर कार्रवाई हुई जबकि तीन अन्य अस्थायी दुकानों पर भी कार्रवाई हुई थी।
  • अस्थायी रूप से सजाई गई लालजी कश्यप की अंडा रोल की दुकान रामानंद यादव की चाय की दुकान, रमेश गुप्ता की पूड़ी की दुकान पर कार्रवाई की गई।
  • जबकि स्थायी रूप की दुकानें आनंद सोनी की आनंद ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस, मनोज पाल की पॉलसन बिजनेस पोर्ट, राम किसान यादव (police chowki aliganj) की यादव भोजनालय की दुकान को तोड़ा गया था।

सौतेले भाई ने साले के साथ मिलकर किया था प्रदीप का कत्ल, तीन गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें