उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एनेक्सी में यूपी कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी थी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की।
कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एनेक्सी में आज यूपी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
- जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है।
इन पर होनी थी चर्चा:
- पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए भी बजट, रामपुर के डिग्री कॉलेज को मुफ्त जमीन देने, रामपुर में बिजली की समस्या से निपटने के लिए 132केवी उपकेन्द्र के लिए जमीन।
- इसके अलावा आल इंडिया कैफ़ी आजमी कला केंद्र, बटलर पैलेस में एक नया टावर, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मुफ्त बैग की सुविधा।
- जिसके तहत कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को छोटा बैग और कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को बड़ा बैग दिया जायेगा।
- बैठक में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूली, जवाहर भवन और इंदिरा भवन परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, यूपी स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन स्टाफ नियमावली, 1961 में संशोधन, बस्ती की बनकटी में नगर पंचायत, इलाहाबाद में मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव और पीजीआई के लिए 472 करोड़ के लोन की गारंटी पर भी फैसला लिया जाना था।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए, जहाँ उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी दी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जानकारी दी कि, रामपुर में बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए 132केवी के स्टेशन के लिए मुफ्त जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी।
- इसके अलावा बैठक में इलाहाबाद में मेट्रो रेल चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है और इलाहाबाद मेट्रो के डीपीआर बनाने को भी मंजूरी दी गयी है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये भी बताया कि, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गयी है।
- बैठक में यूपी अपार्टमेंट विधेयक को भी मंजूरी दे दी गयी है।
- इसके अलावा इंदिरा भवन में मल्टी-लेवल पार्किंग का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री का संबोधन:
- कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया को प्रस्तावों की जानकारी दी और कहा कि, छूटे हुए मंत्रियों की शपथ बहुत जल्द होगी।
- मेट्रो रेल के काम पर अखिलेश यादव ने कहा कि, सबसे ज्यादा मेट्रो हम बना रहे हैं।
- वहीँ मुख्यमंत्री कौमी एकता दल और शिवपाल सिंह यादव से विवाद पर कुछ नहीं बोले।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें