मौजूदा समय में देश में ट्रिपल तलाक का मुद्दा बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है, रोजाना ही ऐसे कई मामले देखने और सुनने को मिलते हैं, जिसमें पति अपनी पत्नियों को छोटी-छोटी बातों पर ट्रिपल तलाक दे देते हैं। हालाँकि, यूपी चुनाव में भाजपा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, इसी क्रम में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्रिपल तलाक पर के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ट्रिपल तलाक पर स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखर बयान:
- भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार 29 अप्रैल को ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी मुखर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
- गौरतलब है कि, मौजूदा समय में ट्रिपल तलाक देश में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है।
- जिस पर पूरे देश में दो धढ़ बने हुए हैं।
- इसी क्रम में भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्रिपल तलाक को लेकर मुस्लिम पुरुषों पर निशाना साधा है।
- जिसमें उन्होंने कहा है कि, कोई हवस पूरी करने के लिए लगातार अपनी पत्नी बदले,
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, अपने बच्चों और पत्नी को भीख मांगने पर मजबूर करे,
- कैबिनेट मंत्री ने आगे जोड़ा कि, इसे कोई भी अच्छा नहीं कहेगा।
ये भी पढ़ें: गायत्री को जमानत देने वाले जज पर भी गिरी गाज, HC ने किया सस्पेंड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bharatiya janata party
#bharatiya janata party leader
#bharatiya janata party leader swami prasad maurya
#bharatiya janata party leader swami prasad maurya commented on triple talaq matter
#cabinet minister swami prasad maurya comment triple talaq
#comment triple talaq
#swami prasad maurya
#swami prasad maurya commented on triple talaq matter
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार