कैरियर मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में कैंसर एवं अन्य जटिल रोगों का ऑपरेशन प्रो. एएचरिजवी विभागाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों पहले एक मजदूर जो अत्यन्त ही गरीब परिवार में सम्बन्ध रखना है। उसके मल्ल द्वार का कैंसर बिमारी थी तो तुुरन्त डॉक्टर का कुशल पैनल जिसका नेतृत्व डॉ. सतेन्द्र शर्मा, डॉ. सलामन खान, डॉ. सौरभ पाठक एवं डॉ. राजेश कुंवर ने किया एवं लगभग-4 घण्टे तक यह सफल ऑपरेशन चला और ऑपरेशन सफल रहा।
इनका किया गया ऑपरेशन
- पीलीभीत जिले के रहने वाले 18 वर्षीय नवीजान को पिछले 6-8 महीने में मल के रास्ते दर्द एवं दस्त शुरू हुआ।
- कैरियर मेडिकल कॉलेज में आने से पहले वह लखनऊ शहर के कई जाने माने प्राईवेट अस्पतालों में इलाज करवा चुका था।
- परन्तु उसको कोई भी अराम नहीं मिला।
- डॉ. सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि ऐसे मरीजो का इलाज और ऑपरेशन पूर्ण रूप से निःशुल्क किया है।
- मरीज की हलत अब स्थिर है और उसे हफ्ते-10 दिन में अस्पताल से छुट्टी सम्भव है।
- डॉ. सौरभ पाठक ने इस बीमारी से बचाव के लिये बताया कि आज कल की लाइफ स्टाइल में बदलाव लाने की वजह और सही से खान पान न करने से आज कल यह बीमारी उत्पन्न हो रही है।
- आमतौर पर यहां बीमारी 50 वर्ष बाद होती है।
- पर आज कल खान पान दिनचर्चा को देखते हुऐ युवा पीडी भी ग्रसित होते जा रहे हैं।
- इसके बचाव के लिये माल के रास्ते से खुन, दर्द आदि शिकायत होने पर डॉ. से तुरन्त सम्पर्क करना चाहिए और फाइबर रिच डाइट, हरी सब्जीयां और समय पर दैनिक क्रिया व्यायम आदि करके दूर किया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Cancer
#Career Medical College
#complex disease
#Department of Surgery
#Dr. Rajesh Kunwar
#Dr. Satendra Sharma
#Dr. Saurabh Pathak
#Dr. Slamn Khan
#HOD
#operation
#prof. Aacrijvi
#आपरेशन
#कैरियर मेडिकल कॉलेज
#कैंसर
#जटिल रोग
#डॉ. राजेश कुंवर
#डॉ. सतेन्द्र शर्मा
#डॉ. सलामन खान
#डॉ. सौरभ पाठक
#प्रो. एएचरिजवी
#विभागाध्यक्ष
#सर्जरी विभाग
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.