भले ही सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद 27 साल यूपी बेहाल का नारा अब न लगाया जा रहा हो लेकिन कांग्रेस कार्यालय खुद ही बे सहारा है। uttarpradesh.org की टीम ने जब कांग्रेस कार्यालय का जायजा लिया तो यहां की हालत खस्ता दिखी।
हम हैं कुछ अलग- देखिये बदहाली की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”52311″]
एक दर्जन गाड़ियां हो रहीं कबाड़
- कांग्रेस कार्यालय में गेट से घुसते ही कैंटीन के बगल में एक लाइन से करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन कबाड़ हो रहे हैं।
- इन वाहनों में लाखों रुपये की कीमत से खरीदी गई 9 बोलेरो कार और 2 अम्बेसडर कार हैं।
- यहां के अकर्यकर्ताओं की माने तो इन गाड़ियों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये के आसपास है।
- लेकिन इन गाड़ियों पर बैठना तो दूर इधर देखने को लोग तैयार नहीं हैं।
- यह गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो रही हैं, इनके पहिये भी पंचर हो गए हैं।
- कुछ कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर इस संबंध में चर्चा करते दिखे कि जब कांग्रेस की बदहाली कार्यालय के अंदर ही इतनी है तो यूपी की बदहाली कैसे साफ होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें