जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद (Najeeb Ahmed) का पता बताने वाले को सीबीआई 10 लाख रुपये का इनाम देगी। बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रहने वाला जेएनयू का छात्र नजीब अहमद एबीवीपी के छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद से लापता हो गया। इसके बाद से छात्र का कोई पता नहीं चल सका है। छात्र के लापता होने के बाद दिल्ली पुलिस का ढुलमुल रवैया उसके घरवालों को परेशान कर रहा है।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

 

  • छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए तमाम संगठन आवाज बुलंद किये हैं।
  • इसी क्रम में पिछले दिनों राजधानी में चौक से लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला गया था।
  • इस दौरान पीड़ितों ने बैनर पर #JusticeForNajeeb लिखकर एक मुहिम छेड़ रखी है।
  • इसके अलावा न्याय के लिए sioindia नाम से फेसबुक पर भी पेज बनाकर मुहिम चलाई जा रही है।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

देखिये न्याय मार्च की तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”55434″]

दिल्ली पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन का भी लचर रवैया

  • बता दें कि पिछले दिनों बदायूं में नजीब के घर यूपी पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने छापामारी की थी।
  •  छात्र के घरवालों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में घोर लापरवाही की।
  • कैंपस, फोरेंसिक सैंपल लेने के बाद भी अभी तक उनके लाड़ले का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
  • इसके चलते रविवार को एसआईओ के नेतृत्व में पैदलमार्च निकालकर उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की है।

एक क्लिक पर देखिये भारत वर्ष में कितने हुए रेल हादसे!

  • पीड़ित घरवालों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,
  • कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
  • इसके लिए लगातार धरना-प्रदर्शन सहित तमाम तरीके से मुहीम छेड़ रखी गई है लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आ रहे हैं।

पीएम के गढ़ वाराणसी में फ्रांस की महिला के साथ रेप!

  • न्याय मार्च में विश्वविद्यालयों के छात्र, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, ‘जस्टिस फॉर नजीब,
  • छात्र संगठनों के के नेताओं में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार,
  • एसआईओ के राष्ट्रीय सचिव लाबीद आल्या, सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे थे।

वीडियो: 8 दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें