हिंदी फिल्मों की तरह ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी फर्जी एनकाउंटर सिलसिला अब आम हो चुका है. दरअसल मलाईदार थाने में अपनी कुर्सी पर कब्जा बनाये रखने के लिए पुलिस के अफसर किस तरह अफसरों की नजर में नंबर बढ़ाने का खेल करते है. इसकी बानगी मेरठ में 24 घंटे पहले हुए एक फर्जी एनकाउंटर के दौरान कैद हुए CCTV फुटेज में नज़र आई.

CCTV फुटेज ने खोली फर्जी एनकाउंटर की पोल-

https://youtu.be/Ze6TMbxxpgg

  • मेरठ सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल और उनके नौ साथियों ने 5 सितंबर की दोपहर लूट का प्रयास और गोली मारने के आरोप में एक बदमाश सलमान को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस की स्किप्ट के मुताबिक थानेदार साहब जब चैकिंग कर रहे थे तभी एक बदमाश उनके सामने से भागते हुए निकला.
ये भी पढ़ें : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बम की अफवाह से हड़कंप
  • जिसके बाद पुलिस ने शानदार साहस का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया.
  • लेकिन एक CCTV फुटेज ने इस फर्जी एनकाउंटर की पोल खोल कर रख दी.
  • फर्जी एनकाउंटर की असली कहानी सामने आते ही मेरठ सदर थाना पुलिस की फर्जी शान पर बट्टा लग गया.

सलमान के घरवालों ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज-

  • सलमान के घरवालों ने आज सदर थाने में हंगामा करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है.
  • ये फुटेज 5 सितंबर सुबह साढ़े नौ बजे की है.
  • इस फुटेज में सलमान अचानक अपनी मोटरसाइकिल फैंककर भागते दिखाई दे रहा है.
  • जबकि दो लोग उसके पीछे उसे पकड़ने के लिए भाग रहे है.
  • असल में सलमान के पीछे भाग रहे दोनो लोग सिविल वर्दी में पुलिसवाले हैं.
ये भी पढ़ें : कल कानपुर को योगी देंगे 849 करोड़ की सौगात
  • दो मिनट बाद उसी जगह पर दोनों पुलिसवाले सलमान को पकड़कर लाते है और वहाँ मजमा लग जाता है.
  • इतनी बड़ी भीड़ और सीसीटीवी की आँख के नीचे हुई गिरफ्तारी को पुलिसवालो ने खाकी की दिलेरी का रूप देने के लिए एक कहानी रची.
  • जिसमें सलमान को गोली मारकर पुलिस ने एनकाउंटर में उसकी गिरफ्तारी दिखाई.
  • पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में इस तरह के एनकाउंटर अब आम हो चुके है.
  • जिनमें मानवाधिकार आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

थानेदार प्रशांत कपिल ने बड़ा गुडवर्क दिखने के लिए बनाई कहानी-

  • बताया जा रहा है कि सदर थाने में तैनात थानेदार प्रशांत कपिल की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
  • इन शिकायतों के चलते उसे दो दिन पहले एक आला पुलिस अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई थी.
  • फटकार से खतरे में आयी कुर्सी बचाने के लिए प्रशांत कपिल ने बड़ा गुडवर्क करने की कहानी बनाई.
  • जिसमें उन्होंने सलमान को उस कहानी का मोहरा बना दिया.
  • पुलिस की साख धूल में मिलाने के लिए कुख्यात प्रशांत कपिल समेत 16 लोगो के खिलाफ मेरठ के टीपीनगर थाने में एक आरोपी के बदले उसी के नाम के निर्दोष युवक को जेल भेजने का केस दर्ज है.
  • इस युवक को प्रशांत कपिल के फर्जीवाड़े के चक्कर में आठ महीने जेल की सलाखों के पीछे गुजारने पड़े थे.
ये भी पढ़ें :नमामि गंगे जागृति यात्रा के अंतिम दिन स्‍वच्‍छता की अपील
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें