राजधानी में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि इसका नजारा आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं। कृष्णानगर इलाके में महिला को बदमाशों ने शनिवार एक होटल में खाना खाने के बाद घर वापस जाते समय गोली मार दी थी।
- महिला को बचाने आये सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी थी।
- यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, इस घटना का सीसीटीवी uttarpradesh.org के हाथ लगा है।
- इसमें बदमाश महिला को गोली मारते दिख रहे हैं।
- इस घटना में दो बदमाशों में से एक बदमाश विकलांग भी था जो भागते समय लंगड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है।
- बदमाशों ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में बेखौफ होकर आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दहशत मचाई।
वीआईपी इलाके में मारी थी गोली
- पुलिस के मुताबिक, मानस नगर में रहने वाली मोनिका सिंह (30) की शादी देवरिया निवासी संजय केडिया के साथ हुई थी।
- संजय का देवरिया समेत कई जिलों में शराब का कारोबार है।
- घायल मोनिका ने बताया कि संजय ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद धोखे से उससे शादी कर ली।
- इसे लेकर दोनों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा है।
- मोनिका फिलहाल अपने मायके में रहती है।
- शनिवार रात को मोनिका थानाक्षेत्र स्थित स्काई हिल्टन होटल में अपनी होंडा सिटी कार (यूपी 32एचजे 0664) से डिनर के लिए गई थी।
- वह डिनर करने के बाद अपनी कार में होटल के बाहर बैठी ही थी कि उसे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
- गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
- हालांकि बदमाशों की गोली का शिकार होटल का सुरक्षा गार्ड शैलेन्द्र तिवारी (40) भी हो गया उसे भी गोली लगी है।
- महिला के गार्डन में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर गई, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में महिला और गार्ड को पास के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
- घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसएसपी दीपक कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
- एसएसपी ने बताया कि महिला के गर्दन और गार्ड के पैर में गोली लगी है दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
https://youtu.be/9_4ivajG3YQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#bullet
#CCTV
#cctv footage of krishnanagar case
#cctv footage of sky hilton hotel lucknow
#crime
#krishna nagar me mahila ko goli mari
#Krishnanagar
#krishnanagar me mahila ki hatya
#Lucknow Police
#mahila ki goli markar hatya
#mahila ko goli marne ka cctv
#Marie
#murder
#photo
#shot dead
#Sky Hilton Hotel
#sky hilton lucknow
#Video
#Woman
#अपराध
#कृष्णानगर
#गोली
#गोली मारकर हत्या
#फोटो
#महिला
#मारी
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#सीसीटीवी
#स्काई हिल्टन होटल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.