योगी सरकार में (cdo Yeshu Rustagi) सरकारी कर्मचारी कितने गुंडे हो गए हैं इसकी बानगी मथुरा जिले में देखने को मिली है। यहां एक एनजीओ बृज फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का ने सीडीओ पर गुंडई करने का आरोप लगाया है।
- पीड़ित राघव का आरोप है कि वह एक मामले में सीडीओ यीशु रस्तोगी के पास गए थे।
- इस दौरान सीडीओ ने उनके साथ अभद्रता की।
- आरोप है कि जब पीड़ित ने सीडीओ से शालीनता से कहा आप पब्लिक सर्वेंट हैं यह बात उन्हें नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस बुलाकर संस्था के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
The kind of resources government spends in arresting you for reminding a @IASassociation officer Yeshu Rustagi that she is a public servant. pic.twitter.com/k6aVaHDjY9
— “लोककल्याणदास” (@lokkalyandas) June 23, 2017
- हालांकि इस मामले में सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आये।
- उनसे जब जानकारी लेने के लिए फोन पर बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि थाने पर ऐसी कोई सूचना नहीं है।
- जबकि (cdo Yeshu Rustagi) तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लिए है।
CDO Mathura gets me arrested as she feels belittled to be called public servant in a meeting called by her for HRIDAY Mathura. @hriday_moud https://t.co/ZMVIlyIxqg
— “लोककल्याणदास” (@lokkalyandas) June 23, 2017
Hon'bl MoS @Rao_InderjitS launches the app for #HRIDAY city, #Ajmer#TransformingIndia pic.twitter.com/br1PEjDY8a
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) June 23, 2017