राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड स्थित (observation home) संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध हरदोई निवासी एक किशोर की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों का दावा है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले में डीएम ने मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं।
गायत्री के बेटे, 5 इंजिनियरों पर SC-ST ऐक्ट में केस दर्ज
मैजिस्टीरियल जांच के डीएम ने दिए आदेश
- हरदोई के संदना निवासी शिव पूजन (17) दुष्कर्म और एससी/एसटी ऐक्ट के मामले में हरदोई जिला जेल में बंद था।
- 16 जुलाई 2016 को पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
- उसके बाद एक अगस्त 2017 को उसे मोहान रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।
- सोमवार को तबीयत खराब होने के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला
- पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू की मर्च्युरी में भेज दिया, लेकिन सोमवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है।
- चौक कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
- फिलहाल मौत की वजह बीमारी ही सामने आ रही है।
मलिहाबाद में बदमशों ने रोजगार सेवक को मारी गोली
- बच्चे की मौत के जिला मैजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने राजकीय बाल गृह (शिशु) प्राग नारायण रोड में शिशु विक्रम शेख उर्फ सोम की मौत के मामले में मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं।
- 19 मार्च को लावारिस हालत में चारबाग स्टेशन पर मिलने के बाद उसे वीरागंना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में चाइल्ड लाइन के माध्यम से भर्ती करवाया गया था।
- शिशु को तेज बुखार आने के कारण 16 अप्रैल को फिर केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया था। 19 दिन के (observation home) बाद 4 मई को मौत हो गई थी।
एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें