अच्छी शिक्षा का हक देश के सभी बच्चों को है. इसी लिए हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी देने का प्रयास करते हैं ताकि न केवल उनका बल्कि देश का भविष्य भी उज्जवल बनाया सके. लेकिन कुछ ऐसे अभिभावक भी हैं जो खुद अपनी करनी के चलते बच्चों का भविष संकट में डाल देते हैं. ताज़ा मामला यूपी के आगरा के खेरागढ़ तहसील का है जहाँ एक पिता के जेल जाने का खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. पिता की करने का खामियाजा भुगत रहे ये बच्चे ना केवल अच्छे पालन पोषण बल्कि शिक्षा से भी वंचित हैं.

ये है पूरा मामला-

https://youtu.be/-TOUyWwLZPI

  • पिता के जेल जाने का खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.
  • मामला आगरा की खेरागढ़ तहसील का है.
  • यहां जौनई गांव के निरोत्तम लाल 2009 में हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में सजा काट रहे है.
  • ड्राइवर निरोत्तम लाल की जेल में जाते ही उनके परिवार की आर्थिक दशा बेहद खराब हो गई.
  • ऐसे में पत्नी विमला मिड डे मील का खाना बनाकर किसी तरह गुजारा कर रही हैं.
  • लेकिन दोनों बच्चे हंस और राजू की शिक्षा का कोई पुरसाहाल नहीं है.
  • अब दोनों को शिक्षा दिलाने के लिए महफूज सामाजिक संस्था ने एक पहल की है.
  • एडीएम प्रशासन से मिलकर आज एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने की गुजारिश है.
  • एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने भी जल्दी दोनों बच्चों को स्कूल में दाखिला कराया जाने का भरोसा दिलाया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें